YouTube New CEO: सुसान वोजसिकी ने दिया YouTube के CEO पद से इस्तीफा,भारती मूल के इस शख्स को बनाया नया बॉस

 
YouTube New CEO: सुसान वोजसिकी ने दिया YouTube के CEO पद से इस्तीफा,भारती मूल के इस शख्स को बनाया नया बॉस

You Tube CEO:  यूट्यूब से सुसान वोजसिकी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यूट्यूब के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। अब भारतीय मूल के नील मोहन बन गए नए CEO। भारतीय-अमेरिकी  नागरिक नील मोहन यूट्यूब के अगले मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। नील मोहन सुजान वोजसिकी की जगह लेंगे।

वोजसिकी ने इस कारण से दिया इस्तीफा ?


वोजसिकी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए यूट्यूब से इस्तीफा दिया. ट्विटर हैंडल यूट्यूब क्रिएटर्स ने वोजसिकी के संदेश को भी साझा किया, जिसमें उन्होंने कहा, “आज मैंने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजा है जिसमें घोषणा की कि मैं अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कार्यों पर केंद्रित एक नया अध्याय शुरू करने के लिए यूट्यूब (YouTube) के CEO पद से इस्तीफा दे रही हूं.”

WhatsApp Group Join Now

कई पदों पर रहे नील मोहन

नील मोहन वर्तमान में यूट्यूब में प्रोडक्ट अधिकारी है। वो लंबे समय तक सुसान वोजसिकी के सहयोगी रहे हैं। वो लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए।

कौन हैं भारतीय मूल के नील मोहन ?

नील मोहन ने स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। नील ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां उन्हें 60,000 डॉलर वेतन मिलता था। इसके अलावा नील ने एक्सेंचर में सीनियर एनालिस्ट के पद पर काम किया है। फिर वे DoubleClick Inc से जुड़े। इस कंपनी में 3 साल 5 महीने में नील मोहन ने डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज के पद पर काम किया। इसके अलावा करीब ढाई साल वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन की जिम्मेदारी संभाली।इसके बाद नील माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े, यहां 4 महीने काम करने के बाद वे वापस DoubleClick Inc लौट आए। फिर नील ने यहां 3 साल काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर Senior Vice President, Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया। साल 2015 में उन्हें यू-ट्यूब का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर बना दिया गया था।

ये भी पढ़ें- PM Kisan Samman Nidhi Yojna: अपात्र किसान पीएम किसान योजना का पैसा ऐसे करें रिफंड, नहीं तो पहुंच जाएंगे हवालात

Tags

Share this story