नई गाइडलाइन जारी, भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

 
नई गाइडलाइन जारी, भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में दिन प्रतिदिन कमी आती जा रही है. लेकिन भारत सरकार और स्वास्थ्य विभाग अभी भी तीसरी लहर को लेकर काफी सजग है. क्योंकि इन दिनों त्योहारी सीजन होने के चलते लोग अपने अपने घरों की ओर भागते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं विदेश से भारत आ रहे लोगों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने आज यानि बुधवार को एक गाइडलाइन जारी कर दी है.

एएनआई ने ट्वीट से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य है. वहीं टेस्ट रिपोर्ट यात्रा से 72 घंटे पहले की होनी चाहिए. सभी यात्रियों को रिपोर्ट की पुष्टि करने के लिए घोषणा-पत्र भी देना होगा. आपको बता दें कि इस सूची में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड और जिम्बाम्बे शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1450779045084295171

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि राज्यों के पास अभी भी 10.78 करोड़ (10,78,72,110) से अधिक वैक्सीन उपलब्ध हैं. आपको बता दें कि भारत सरकार के माध्यम से और राज्यों द्वारा खरीद श्रेणी के तहत अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 102.4 करोड़ से अधिक कोरोना की वैक्सीन प्रदान की गई है.

आपका बता दें कि कोरोना के मामलों में तेजी से देश में कमी देखी जा रही है. क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकारण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. वहीं फिलहाल 18 साल से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. अब बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार लोग कर रहे हैं.

Arun Govil की फिल्मी दुनिया में वापसी, जानिए किस फिल्म में निभाएंगे कौन-सा किरदार?

https://youtu.be/QP8H6NMMklM

ये भी पढ़ें: आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में लगी आग, इन शहरों में हुआ महंगा

Tags

Share this story