भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? WHO बोला, इस पर तत्काल रिसर्च की जरूरत

 
भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक? WHO बोला, इस पर तत्काल रिसर्च की जरूरत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. जिससे व्यक्ति को सांस लेने में समस्या पैदा हो रही है. आज हम आपको बता रहे हैं कि भारत में कोरोना के एक नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. कोरोना के इस नए वेरिएंट का नाम B.1.617 बताया जा रहा है. यह वेरिएंट (Variant) महाराष्ट्र में दस्तक दे चुका है. हालांकि अच्छी बात यह है कि अन्य किसी भी राज्यों में यह वेरिएंट अभी नहीं पाया गया है.

गौरतलब है कि भारत समेत जर्मनी, अमेरिका, बेल्जियम, स्विट्जरलैंड, यूनाइटेड किंगडम और सिंगापुर जैसे लगभग 17 देशों में यह वेरिएंट पाया गया है. इस वेरिएंट का नाम B.1.617 बताया जा रहा है. इसको लेकर लोगों के मन में चिंता गहरा गई है.

वहीं WHO का कहना है कि इस पर स्टडी की तत्काल आवश्यकता है. कोरोना के इस वेरिएंट को समझना अभी मुश्किल है, डब्ल्यूएचओ ने बताया कि यूके में पहली बार पाया गया अत्यधिक संक्रामक B.117 वेरिएंट भी भारत के कुछ हिस्सों में पाया गया है. दिल्ली में आधा मार्च गुजरने के बाद यूके वेरिएंट के मामले लगभग दो गुने हो चुके थे.

WhatsApp Group Join Now

क्या है कोरोना का यह वेरिएंट

वायरलॉजिस्ट शाहिद जमील ने न्यूज चैनल एबीसी को बताया कि इस वायरस के स्पाइक प्रोटीन के खास हिस्से में डबल म्यूटेशन खतरे को बढ़ा सकता है. इसके साथ ही वायरस को इम्यून सिस्टम के टारगेट से बचाने में भी ये मदद करता है. आपतो बता दें कि स्पाइक प्रोटीन वायरस का एक हिस्सा होता है जिसकी मदद से वो मानव की कोशिकाओं में प्रवेश करता है.

भारत में इस इंडियन वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंग के क्रिस मुर्रे ने बताया कि भारत में जिस तरह इतने कम समय में कोरोना फैला है उससे पता चलता है कि एक 'एस्केप वेरिएंट' वहां के लोगों पर कितनी तेजी से हावी हो सकता है. यानि यह लोगों को जल्द अपनी चपेट में ले सकता है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक के एक अस्पताल में 24 लोगों ने तोड़ा दम, ऑक्सीजन हो गई थी खत्म

Tags

Share this story