{"vars":{"id": "109282:4689"}}

New Year 2023: लंदन, सिडनी और न्यूयॉर्क में ऐसी बेजोड़ आतिशबाजी के साथ हुआ नए साल का स्वागत, देखें Video

 

New Year 2023: भारत के साथ विदेशों में भी नए साल का स्वागत ऐसी जबरदस्त आतिशबाजी के साथ हुआ है जिसे देखने के बाद लोग लुट्टू हो गए हैं. वहीं लंदन, सिडनी, न्यूयॉर्क समेत कई जगहों से नए साल के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों का दिल खुश हो जा रहा है. इतना ही नहीं इन विदेशों में भी लोगों ने अपने परिवारों के साथ जमकर इंजॉय किया. साथ ही मस्ती में झूमते हुए भी नजर आए.

सबसे पहले आप सिडनी (Sydney New Year Video) का एक वीडियो देखें जो कि जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रिज पर जमकर आतिशबाजी की जा रही है जिसे देखने के लिए लोग टकटकी लगाए हुए खड़े हैं और खूब फोटो भी खींच रहे हैं.

https://twitter.com/sydney_sider/status/1609311350982860803

वहीं न्यूीलैंड में भी आप देख सकते हैं कि आखिर कैसे जोरदार तरीके से आतिशबाजी की जा रही है, जिसका लोग जमकर इंजॉय कर रहे हैं. यहां एक टॉवर से खूब निकल रही है जिसे देखकर लोग अपने परिवार के साथ खूब हूटिंग कर रहे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1609145959153569792

वहीं सिटी ऑफ मेलबोर्न में भी नए साल का बड़ी धूमधाम तरीके से स्वागत किया है, यहां ऊंची-ऊंची बिल्डिंगों से जोरदार आतिशबाजी की गई, जिसे देखकर लोगों को दिल गार्जन-गार्डन हो गया है.

https://twitter.com/cityofmelbourne/status/1609181274215944192

वहीं लंदन ने यूक्रेन की थीम कॉपी करते हुए अपने यहां जबरदस्त आतिशबाजी कर धूमधाम से नए साल का आगाज किया है, जिसे देखकर लोगों ने खूब मनोरंजन किया. साथ ही लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर न्यू ईयर की बधाइयां भी दीं.

https://twitter.com/Biz_Ukraine_Mag/status/1609375046505582593

ये भी पढ़ें: नए साल पर गूगल ने अपने यूजर्स को दिया गिफ्ट! अब स्पैम कॉल्स का मिलेगा अलर्ट, जानें डिटेल्स