कोरोना मामले बढ़ता देख, न्यूज़ीलैंड ने दोबारा इस शहर में लॉकडाउन किया घोषित

 
कोरोना मामले बढ़ता देख, न्यूज़ीलैंड ने दोबारा इस शहर में लॉकडाउन किया घोषित

न्यूजीलैंड में नए कोरोना वायरस coronavirus संक्रमण के केस सामने आने के बाद सबसे बड़े शहर ऑकलैंड (Auckland) में लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है . न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न (Jacinda Arden) ने कैबिनेट बैठक के बाद शनिवार शाम को यह फैसला लिया . न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तक उन्हें शहर में आए नए कोरोना वायरस के बारे में पूरी तरह से सही जानकारी नहीं मिल जाती है तब तक वह सतर्क रहेंगी .

फिलहाल न्यूजीलैंड सरकार यह जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि क्या यह नया कोरोना वायरस पहले के मुकाबले अधिक खतरनाक है या नहीं? जेसिंडा अर्डर्न ने बताया कि बाकी शहरों को भी अत्यधिक प्रतिबंधों के अंदर रखा जाएगा ताकि वहां भी लॉकडाउन की स्थिति न पैदा हो, उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सूचना दी है कि ऑकलैंड में एक ही परिवार के तीन सदस्य ऐसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसकी पहचान नहीं की जा सकी .

WhatsApp Group Join Now

देश में कोरोना वायरस के नए प्रकार मिलने के बाद न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री अर्डर्न ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और राजधानी वेलिंग्टन पहुंच गईं हैं . बता दें कि न्यूजीलैंड में दूसरा ऐसा मौका है जब लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है . पहली बार अगस्त में ऑकलैंड में लॉकडाउन लगाया गया था तब लोगों से घर पर ही रहने के लिए कहा गया था, हालांकि बाद में लॉकडाउन को हटा दिया गया था . कोरोना के खिलाफ लड़ाई में न्यूजीलैंड ने काफी सफल तरीके से देश की जनता की रक्षा कीऔर दुनिया में भी वाहवाही बटोरी .

Tags

Share this story