न्यूजीलैंड ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाया प्रतिबंध, जाने कारण
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने भारत में आने वाले पॉजिटिव कोविड-19 मामलों की एक बड़ी संख्या के बाद अपने स्वयं के नागरिकों सहित सभी यात्रियों के लिए देश में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है. आर्डर्न ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "पाबंदी 11 अप्रैल को 4 बजे स्थानीय समय से शुरू होगी और 28 अप्रैल तक रहेगा"
एजेंसियों ने बताया कि सरकार इस बीच संकट से निपटने के उपायों पर विचार-विमर्श करेगी. गौरतलब है भारत में बढ़ते COVID-19 मामलों के बाद आर्डर्न के इस फैसले को देखा जा सकता है. पिछले कुछ दिनों में भारत हर दिन रिकॉर्ड एक लाख मामलों का सामना कर रहा है.
भारत में आ रहे हैं रिकॉर्ड मामले
अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत एकमात्र देश बन गया है जो दैनिक संख्या में छह आंकड़ों की स्पाइक दर्ज कर रहा है. देश में कोरोना की बढ़ती खतरनाक स्थिति ने कई राज्यों को घातक बीमारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध लगाने के लिए भी मजबूर किया है. हालात का जायज़ा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भी कल बैठक आयोजित की.
ये भी पढ़ें: जापानी पीएम योशिहिदे सुगा कर सकते है जल्द भारत का दौरा, चीन का मुद्दा रहेगा अहम