अजीबोगरीब मामला! महिला के बगल से निकलते दूध को देख डॉक्टर्स हुए हैरान, जानें रोग
प्रसव के बाद शरीर में कई अजीब बदलाव हो सकते हैं, लेकिन पुर्तगाल (Portugal) के लिस्बन (Lisbon) से एक बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है. बतादें यहां स्थित एक महिला की बगल (Armpit) में दर्द हुआ और उसमें से दूध निकलने लगा. जब महिला को यह पता चला कि उसकी बगल से दूध निकल रहा है तो वह तुरंत डॉक्टर के पास पहुंची.
द सन में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, 26 वर्षीय महिला ने डॉक्टरों को बताया कि जन्म देने के दो दिन बाद उसकी दाहिनी बगल में दर्द हुआ.जब डॉक्टरों ने उस क्षेत्र की जांच की, तो उन्होंने उसके बगल में एक गोल द्रव्यमान पाया. आश्चर्यजनक रूप से, पुर्तगाल के लिस्बन में अस्पताल डी सांता मारिया के लेखकों ने रिपोर्ट में लिखा, “दबाए जाने पर द्रव्यमान ने एक सफेद निर्वहन जारी किया”
Armpit में डेवलप हुए ऊतक
न्यू इंग्लैंड जरनल ऑफ मेडिसिन के मुताबिक, महिलाओं में इस समस्या को Polymastia कहा जाता है. इसी वजह से महिला के Armpit में ब्रेस्ट ऊतक (Breast Tissue) डेवलप हो गए. करीब 6 फीसदी महिलाओं में ये समस्या हो सकती है. एक्सपर्ट्स ने बताया कि Polymastia में महिलाओं को काफी दर्द होता है और उन्हें कई अन्य तरह की परेशानियां भी होती हैं.
वही पुर्तगाल की महिला को आश्वस्त किया गया है कि स्थिति सौम्य है. डॉक्टरों ने उसे यह भी बताया कि रूटीन के दौरान स्तन कैंसर स्क्रीनिंग, अतिरिक्त स्तन ऊतक को सामान्य स्तन ऊतक की तरह ही कैंसर के लिए जांच करने की आवश्यकता होगी.
ये भी पढ़ें: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की पत्नी कैरी दूसरी बार बनेगी माँ, कैरी के भावुक पोस्ट से हुआ खुलासा