North Korea: तनाव के बीच परमाणु युद्ध की धमकी! दक्षिण कोरिया-अमेरिका के सैन्य अभ्यास से बौखलाया उत्तर कोरिया

North Korea: नॉर्थ कोरिया अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास का जमकर विरोध कर रहा है. तानाशाह किम जोंग ने ड्रिल्स के बदले आक्रामक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है. उत्तर कोरिया ने कहा कि दोनों देश अपने संयुक्त सैन्य अभ्यास के माध्यम से हमें उकसाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी यह हरकत तनाव को परमाणु युद्ध के कगार तक पहुंचा सकती है. नार्थ कोरिया ने कहा कि दोनों देशों ने लगातार जॉइंट मिलिट्री ड्रिल्स करके स्थिति को परमाणु युद्ध की कगार पर ला दिया है. दोनों देशों ने मिलकर कोरियाई पेनेंसुला (नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया) में युद्ध की स्थिति को बढ़ावा दिया है. इससे पेनेन्सुला एक बड़े बम में बदल गया है जो कभी भी फट सकता है.
नॉर्थ कोरिया ने सैन्य अभ्यास पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सैन्य अभ्यास बताया है. दरअसल, अमेरिका और साउथ कोरिया की सेना मार्च की शुरुआत से ही मिलिट्री ड्रिल्स कर रही हैं.
सैन्य अभ्यास से North Korea की दिखी टेंशन
अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास ने उत्तर कोरिया की परेशानियों को बढ़ा कर रख दिया है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि अमेरिका उत्तर कोरिया के आधिकारिक नाम, डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के संक्षिप्त नाम का उपयोग कर रहा था. ऐसे में अब यही उम्मीद की जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एकजुट होने से कोरियाई प्रायद्वीप पर मंडरा रहे परमाणु युद्ध का खतरा टाला जा सकता है.
उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच इस सैन्य अभ्यास का जमकर विरोध कर रहा है. अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तर कोरिया ने इस सैन्य अभ्यास को अपने खिलाफ एक रणनीति बताया है. अमेरिका और साउथ कोरिया की सेना मार्च की शुरुआत से ही मिलिट्री ड्रिल्स कर रही हैं. इनमें एयरफोर्स और नेवी ड्रिल्स भी शामिल रही हैं. इन अभ्यासों में अमेरिका के F-35 फाइटर जेट्स ने भी हिस्सा लिया था.
इसे भी पढ़ें: VIDEO: एडल्ट स्टार से जुड़े मामले में दोषी साबित होने पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, अमेरिका को लेकर कह दी ये बात