तानाशाह किम जोंग उन का घटता वज़न बना दुनिया में चर्चा का विषय! जानें कारण

 
तानाशाह किम जोंग उन का घटता वज़न बना दुनिया में चर्चा का विषय! जानें कारण

उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम-जोंग-उन का वज़न घटना आजकल दुनिया और वहां के नागरिकों के बीच सुर्खियों का विषय बना हुआ है. बतादें किम जोंग लगभग एक महीने तक लोगों की नजरों से गायब रहे थे और उसके बाद जब जून में वह सबके सामने आए तो उनका वजन बेहद कम दिखाई दिया.

चिंतित हुए उत्तर कोरियाई नागरिक

इस माह के आरंभ में खबर आई थी कि 37 साल के किम जोंग का वजन 20 किलो कम हो गया है. उत्तर कोरिया के सरकारी ब्रॉडकास्टर केआरटी से शुक्रवार को चर्चा में एक व्यक्ति ने कहा कि हमारे नेता का इतना दुबला होना दिल दुखाने वाला है. इस व्यक्ति ने कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि अपने नेता की यह दशा देख उनके आंसू छलक रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

बतादें किम जोंग के पतले होने की रिपोर्ट 4 जून के बाद सामने आई. दक्षिण कोरिया की मीडिया ने भी किम के वजन को लेकर रिपोर्ट दी थी. किम जोंग उन की कमर के चारो ओर बंधी बेल्ट को दिखाते हुए दक्षिण कोरिया की मीडिया ने बताया कि उत्तर कोरिया के नेता पतले हो गए हैं. किम (5 फीट 8) का वजन कुछ महीने पहले 140 किलोग्राम से ज्यादा था. हाल ही में उनको देखे जाने के बाद, दक्षिण कोरियाई मीडिया दावा कर रहा है कि उन्होंने लगभग 20 किलो वजन कम किया है. साथ ही बतादें किम के परिवार में हृदय रोग का इतिहास है जिसके बाद से लोगों की उनके स्वास्थ्य और वजन में उत्सकुता बढ़ गई है.

बतादें इससे पहले भी पिछले साल किम जोंग के कई दिनों तक सार्वजनिक रूप से नहीं दिखने के कारण उनकी मौत की अटकलें लगाई जाने लगी थीं. पिछले दिनों किम जोंग की कलाई पर बंधी घड़ी की खूब चर्चा हुई. घड़ी की तस्वीर का विश्लेषण कर दावा किया गया कि वे पहले के मुकाबले ज्यादा दुबले हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: चीन की सीमा पर भारत ने 50,000 सैनिक अधिक किए तैनात, जानें क्यों बढ़ाई गई सतर्कता

Tags

Share this story