ब्रिटिश में अब 'लासा' वायरस ने दी दस्तक, एक मरीज की हुई मौत, इस जानवर से फैल रही ये बीमारी

 
ब्रिटिश में अब 'लासा' वायरस ने दी दस्तक, एक मरीज की हुई मौत, इस जानवर से फैल रही ये बीमारी

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बाद ओमिक्रॉन से पीछा नहीं छुड़ा पाई ब्रिटिश (British) सरकार अब 'लासा वायरस' के कारण एक बार फिर से चिंता में आ गई है. क्योंकि इस वायरस से संक्रमित होने के अब तक तीन मामले सामने आ चुके हैं. वहीं आज ही एक मरीज की मौत भी हो गई है जिसके कारण लोगों में एक बार फिर से डर बैठ गया है.

वहीं इस नए वेरिएंट को लेकर ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लासा बुखार (Lassa Fever) के तीन मामले निकल चुके हैं, जिसमें से एक मरीज की उत्तरी लंदन के एक अस्पताल में 11 फरवरी को मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित अभी कुछ दिनों पहले ही पश्चिमी अफ्रीका की यात्रा करके लौटे हैं. साथ ही सभी संक्रमित इंग्लैंड के एक ही परिवार के हैं.

WhatsApp Group Join Now

चूहे के मल-मूत्र से फैलता है संक्रमण

इस बुखार को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि लासा बुखार की मृत्यु दर फिलहाल 1 प्रतिशत है, मगर कोरोना के कारण यह चिंताजनक इसलिए बना है, क्योंकि कुछ संक्रमितों में मृत्यु दर काफी अधिक है. इतना ही उनका कहना है कि ये बुखार संक्रमित चूहे के मल-मूत्र के जरिए फैलता है.

यानि कि अगर कोई व्यक्ति चूहे के मल-मूत्र के टच में आता है तो वह इस संक्रमण की चपेट में आ सकता है. इतना ही नहीं फिर यह व्यक्ति अन्य लोगों को संक्रमण फैल सकता है. ये संक्रमण आंख, मुंह, नाक के संपर्क में आने से भी फैल जाता है.

Deep Sidhu Accident| कौन है दीप की GF? देखिए दोनों की आखिरी तस्वीर | Who is Reena Rai?

https://youtu.be/P18V_2noJP8

ये भी पढ़ें: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की देश में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा

Tags

Share this story