Titan Submarine: टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद ओशनगेट ने बंद किया सर्च ऑपरेशन

 
Titan Submarine: टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद ओशनगेट ने बंद किया सर्च ऑपरेशन

 

Titan Submarine: टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद अमेरिकी कंपनी ओशनगेट ने अपने सभी सर्च ऑपरेशन और कॉमर्शियल वर्क को सस्पेंड कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस संबंध में इनफॉरमेशन जारी की है। टाइटन पनडुब्बी अटलांटिक महासागर में वर्ष 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज के मलबे को दिखाने ले गई थी। इस दौरान पनडुब्बी में विस्फोट हो गया जिसमें पांच यात्रियों की मौत हो गई थी। समुद्र में उतरने के दो घंटे बाद ही पनडुब्बी का अपने जहाज से कॉन्टैक्ट टूट गया था। 

विस्फोट के कारणों की जांच चल रही


टाइटन पनडुब्बी हादसे में कंपनी के सीईओ स्टॉकटन रश की भी मौत हो गई थी। अमेरिकी और कनाडा के अफसर पनडुब्बी में विस्फोट के कारणों की जांच कर रहे हैं। अब समुद्र में 12,500 फीट नीचे टाइटन पनडुब्बी का मलबा मिला है। ओशनगेट ने बयान जारी कर कहा है कि टाइटैनिक जहाज का मलबा दिखाने ले गई टाइटन पनडुब्बी में विस्फोट में कंपनी सीईओ और चार यात्रियों की मौत के बाद अब सर्च ऑपरेशन और  कॉमर्शियल ऑपरेशन को बंद किया जा रहा है। 

WhatsApp Group Join Now

हादसे के बाद भी जारी था एडवरटीजमेंट


टाइटन पनडुब्बी हादसे के बाद भी कंपनी की वेबसाइट पर टाइटेनिक जहाज के मलबे को दिखाने का विज्ञापन दिखाया जा रहा था। कंपनी जून 2024 में जहाज के मलबे को देखने के लिए दो मिशन का प्लान भी बना रही थी। वेबसाइट के मुताबिक 2023 का मिशन अभी चल रहा है जिनसे जुड़ी तारीखों के बारे में जानकारी ली जा सकती थी। 

दबाव के कारण फट गया

टाइटन जब दोबारा सतह पर नहीं आया तो इसकी खोज शुरू हो गई। इसने कई दिनों तक दुनिया का ध्यान खींचा। कई दिनों की खोज के बाद 22 जून को अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने बताया कि यह पनडुब्बी दबाव के कारण फट गई है। इसके अंदर पाकिस्तानी अरबपति शहजादा दाउद और उनका बेटा भी शामिल था। इस हादसे के बाद ऐसी खबरें आईं, जिसके मुताबिक पूर्व कर्मचारियों ने वॉर्निंग दी थी कि टाइटन विफल हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे में CBI का एक्शन, 3 रेलवे कर्मचारियों को किया गिरफ्तार

Tags

Share this story