89 देशों में दस्तक दे चुका Omicron, WHO ने कहा-'दो से तीन दिन में दोगुने हो रहे मामले'

 
89 देशों में दस्तक दे चुका Omicron, WHO ने कहा-'दो से तीन दिन में दोगुने हो रहे मामले'

कोरोना वायरस नए-नए रूप लेकर दुनिया में सामने आ रहा है. वहीं अब ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron) ने दुनिया भर के लोगों को एक नई चिंता में डाल दिया है. इस वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्लूएचओ ने एक चेतावनी जारी करते हुए कहा कि ओमीक्रॉन अब तक 89 देशों में दस्तक दे चुका है. साथ ही उनका कहना है कि ओमीक्रॉन डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले काफी तेजी से फैल रहा है. जिसके कारण इस मामले दो से तीन दिन में दुगने हो जा रहे हैं. जो कि सभी के लिए चिंता का विषय है.

दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने एक रिपोर्ट जारी कर लोगों को चेतावनी दी है. उनका कहना है कि ये वेरिएंट उन जगहों पर तेजी से फैल रहा है, जहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन का स्तर अधिक है. साथ ही उन्होंने कहा है कि डेढ़ से तीन दिन में ओमीक्रॉन के मामले दोगुने हो रहे हैं. जिससे कारण सभी की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि डाटा से पता चला है कि 16 दिसंबर तक ओमीक्रॉन 89 देशों में अपने पर फैला चुका है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि जितना अधिक डाटा उपलब्ध होगा, उतनी ही जल्द ही इस वेरिएंट के बारे में पता चल पाएगा.

आयरलैंड में लगा नाइट कर्फ्यू

आपको बता दें कि यूरोप के कई देशों में इस वेरिएंट ने दस्तक देकर हंगामा कर दिया है. जिसके कारण वहां पर लोगों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाआ देने लगी हैं. वहीं अब इससे बचाव के लिए प्रतिबंद लगाए जा रहे हैं ताकि हालाक को काबू में किया जा सके. इसके अलावा आयरलैंड में पब और बार में रात 8 बजे के बाद कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जबकि ब्रिटेन में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.

भारत में पहली बार एक बच्चे में ओमिक्रॉन का संक्रमण, जानें देश के कुल मामले

https://youtu.be/eiwyOvW-vYA

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन में Omicron वेरिएंट का कहर! 1 करोड़ से अधिक सामने आए नए मामले

Tags

Share this story