'लगातार हमलों पर इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक': अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

 
'लगातार हमलों पर इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक': अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

इजराइल की सेना और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) का बयान सामने आया है. बाइडन ने इस संघर्ष को लेकर कहा कि इजराइल (Israel) को अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार रात इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर भी बात की.

बता दें, गाजा पट्टी और इजरायल के बीच 2014 के बाद यह सबसे भीषण संघर्ष छिड़ गया है. जो बाइडन ने वाइट हाउस में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मेरी उम्मीद है कि यह संघर्ष जल्दी ही समाप्त हो जाएगा.' इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'इजराइल को अपनी रक्षा करने का हक है, जब आपकी सीमा में हजारों की संख्या में रॉकेट उड़कर आ रहे हों.'

WhatsApp Group Join Now

क्या बोले इजराइली पीएम नेतन्याहू

इस बीच इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास को इस आक्रामकता की भारी कीमत चुकानी होगी. इजराइल ने हमास को जवाब देते हुए गजा पट्टी में कई इमारतों पर हमले किए हैं. वीडियो में ये इमारतें भरभरा कर गिरती दिखी हैं. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बुधवार को कतर के विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी से बातचीत की. इसके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन ने फलीस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की है. इससे पहले उन्होंने नेतान्याहू से बात की थी और कहा था अब इलाके में शांति को फिर से कायम किए जाने की जरूरत है.

हालांकि इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी तो यह शुरुआत है. उन्होंने कहा, 'अभी तो यह शुरुआत है.' साथ ही कहा कि आने वाले दिनों में हमास के कुछ और सीनियर कमांडर्स को भी टारगेट किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या WHO ने कोरोना वायरस को लेकर और पहले नहीं किया आगाह? इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Tags

Share this story