पाकिस्तान ने भारत से चीनी, कपास के आयात पर दी मंज़ूरी, धारा 370 हटने के बाद से बंद था कारोबार
भारत के साथ बिगड़े कारोबारी रिश्ते सुधारने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने बड़ा कदम उठाया है. पाकिस्तान ने प्राइवेट सेक्टर को भारत से चीनी के अलावा कपास और धागों के आयात की इजाजत दे दी है. इसके साथ ही इन दोनों चीजों के आयात पर पड़ोसी मुल्क में लगा 2 साल का बैन खत्म हो गया है.
दो दिन पहले ही वित्त मंत्री बने हम्माद अज़हर ने इस बैठक की अध्यक्षता की और कमेटी ने पाँच लाख टन चीनी के आयात को मंज़ूरी दी, जबकि कपास और सूत के मामले में आयात की ऐसी कोई सीमा तय नहीं की गई है. निजी सेक्टर को यह इजाज़त इस साल 30 जून तक के लिए दी गई है.
सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ (पीटीआई) पार्टी के संसदीय सचिव फ़र्रुख़ हबीब ने ट्वीट करके कहा है कि ''टेक्सटाइल सेक्टर के हिसाब से ये एक बड़ा फ़ैसला है जिससे पाकिस्तान के टेक्सटाइल प्रोडक्ट और स्थानीय हथकरघा को बढ़ावा मिलेगा. टेक्सटाइल इंडस्ट्री के पहिए तेज़ी से घूमेंगे. इन उद्योगों में लाखों लोग काम करते हैं.''
अगस्त-2019 में पाकिस्तान ने तोड़े थे कारोबारी रिश्ते
गौरतलब है अगस्त, 2019 में भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल-370 के तहत मिले खास दर्जे को खत्म कर दिया था. इसे राज्य से केंद्रशासित प्रदेश बनाकर लद्दाख को अलग कर दिया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत से कारोबारी रिश्ते तोड़ लिए थे. चीनी और कपास के आयात की इजाजत दिए जाने वाली खबर दोनों के रिश्तों में जमी बर्फ पिघलाने के लिए उठाए जा रहे हालिया कूटनीतिक कदमों के बीच आई है.
ये भी पढ़ें: इमरान खान ने पीएम मोदी की चिट्ठी का दिया जवाब लिखा: शांति के लिए कश्मीर समस्या का हल जरूरी