Pakistan Blast: पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 63 की मौत, 150 घायल

 
Pakistan Blast: पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 63 की मौत, 150 घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस लाइन मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है. जहां एक आत्मघाती हमलावर ने ज़ुहर की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया, जिसमें अब तक 63 लोगों की मौत हो गई, जबकि 150 लोग घायल हो गए हैं.कहा जा रहा है कि धमाके में मरने वालों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे.विस्फोट इतना तेज था कि मस्जिद का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

63 की मौत, 150 लोग घायल(Pakistan Blast)

पाकिस्तान अखबार डॉन के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइन इलाके में सोमवार दोपहर ये ब्लास्ट हुआ है. ये ब्लास्ट एक मस्जिद में हुआ है, जिसमें कम से कम 150 लोग घायल हुए हैं और 63 की मौत हुई है. वहीं पुलिस ने कहा है कि यह एक संदिग्ध आत्मघाती बम विस्फोट है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि नमाज के बीच में हमलावर ने खुद को उड़ा लिया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sumrkhan1/status/1619983828168364033?s=20&t=YV4Dp-PNMUJDWl9CeQUYtg

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है पाकिस्तान- शहबाज शरीफ

वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पेशावर ब्लास्ट की निंदा की है. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे शामिल हमलावरों का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं है. पीएम ने आगे कहा कि हमले में मारे गए लोगों की जान व्यर्थ नहीं जाएगी, पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है.

https://twitter.com/CMShehbaz/status/1620081782682157056?s=20&t=aOsSXYDOmH6EpFOwv1VuDA

इमरान खान ने की आत्मघाती हमले की निंदा (Pakistan Blast)

वहीं, इमरान खान ने आतंकवादी आत्मघाती हमले की निंदा की और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति सहानुभूति भी व्यक्त की. इमरान खान ने कहा कि "पेशावर की पुलिस लाइन मस्जिद में ज़ुहर की नमाज के दौरान हुए आतंकी आत्मघाती हमले की निंदा करता हूं. मेरी प्रार्थना और संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाने में सुधार करें और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित रूप से तैयार करें."

https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1619987069824307200?s=20&t=aOsSXYDOmH6EpFOwv1VuDA

कट्टरपंथियों के निशाने पर शिया मस्जिदें

पाकिस्तान में अक्सर इस तरह के धमाकों में कट्टरपंथी शिया मस्जिदों को निशाना बनाते हैं. पिछले साल आत्मघाती हमलावरों को माध्यम बनाकर कई शिया मस्जिदों को निशाना बनाया गया था.बता दें कि इस तरह की घटना पेशावर में पिछले साल भी हुई थी, जब पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर एक आत्मघाती विस्फोट में 63 लोगों की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Education- यहां होगी G20 एजुकेशन वर्किंग ग्रुप की बैठक, तकनीक आधारित शिक्षा को समावेशी बनाने पर होगा फोकस

Tags

Share this story