कंगाली की कगार पर पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, अब लगा एक और बड़ा झटका

 
कंगाली की कगार पर पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, अब लगा एक और बड़ा झटका

 

Pakistan Interest Rate Hike:  कंगाली की कगार पर पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर है। महंगाई और आर्थिक संकट की मार झेल रहे पाकिस्तान (Pakistan) के लोगों को अब वहीं के सेंट्रल बैंक ने जोरदार झटका दिया है। दरअसल, पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने लोन की दरें बढ़ा दी हैं।

पाकिस्तान में 22% हुई लोन की ब्याज दर

पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने सोमवार को इमरजेंसी बैठक बुलाई और इसमें अपने पॉलिसी रेट्स में 100 बेसिस प्वाइंट यानी सीधे-सीधे 1% का इजाफा कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान में लोन की दर 22% पहुंच गई है। बता दें कि पाकिस्तान ने महंगाई को कंट्रोल करने के लिए लोन की दरों में इजाफा किया है।

WhatsApp Group Join Now

सेंट्रल बैंक ने क्यों सख्त की मॉनिटरी पॉलिसी?

पाकिस्तान सरकार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)से 1 बिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज पास कराना है। इसके लिए आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने कुछ शर्तें रखी हैं। इन्हीं शर्तों को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक ने सख्त मॉनिटरी पॉलिसी को लागू करते हुए लोन को महंगा कर दिया है।

38 फीसदी के शिखर पर महंगाई

पाकिस्तान अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है और देश का सरकारी खजाना लगभग खाली हो चुका है. जरूरी सामानों का आयात करने के लिए भी देश के खजाने में पैसे नहीं बचे हैं, ऐसे में आटा से लेकर सब्जी और अन्य जरूरी सामनों के लिए जनता तरस रही है। पेट भरने के लिए लोग जान पर खेलने को मजबूर हैं, जिसकी फोटो और वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। पाकिस्तान में महंगाई का आंकड़ा एशिया में सबसे ज्यादा है और ऐसा लगातार दूसरे महीने देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें- Chandra Shekhar Aazad: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर यूपी के देवबंद में जानलेवा हमला, बदमाशों ने मारी गोली

Tags

Share this story