पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan के पीछे क्यों पड़ी हैं पुलिस? जानें क्या है तोशाखाना केस
Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। PTI पार्टी के प्रमुख इमरान खान गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर में छिपे हुए हैं। बुधवार को उनके घर के बाहर जंग का माहौल बना। इमरान को गिरफ्तारी से बचाने के लिए जुटे उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके चलते पुलिस द्वारा बल प्रयोग किया गया और आंसू गैस के गोले दागे गए। इस दौरान इमरान गैस मास्क पहने नजर आए।
फवाद चौधरी की याचिका पर कोर्ट ने दिया फैसला
लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस तारिक सलीम शेख ने पीटीआई नेता फवाद चौधरी द्वारा जमान पार्क (इमरान खान का घर) के बाहर "अत्याचार" को रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ये आदेश दिए। इससे पहले कोर्ट ने पंजाब के आईजी, चीफ सेक्रेटरी और इस्लामाबाद पुलिस (ऑपरेशन्स) प्रमुख को दोपहर तीन बजे तक कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था।
क्या है तोशाखाना केस
उर्दू में तोशाखाना और अंग्रेजी में इसे ट्रेजरी कहा जाता है। विदेशी मेहमानों और डेलीगेट्स से जो भी गिफ्ट सरकारी अधिकारियों को मिलते हैं, वे तोशाखाना में जमा किए जाते हैं। प्रधानमंत्री को यह छूट मिलती है कि वे मिले हुए गिफ्ट को ले सकते हैं लेकिन नियमानुसार उन्हें उन गिफ्ट्स की कीमत का कुछ प्रतिशत भुगतान करना होता है। इमरान पर यही आरोप है कि उन्हें जो भी गिफ्ट मिले, उसे उन्होंने बेचकर करीब 36 मिलियन डॉलर की कमाई की। यह आरोप है कि उन्होंने गिफ्ट में मिली महंगी घड़ियों को कभी तोशाखाना में जमा ही नहीं किया। यह नियमों का उल्लंघन है।