Pakistan Flour Crisis: कंगाल पाकिस्तान में गरीब जनता ने 1 किलो आटे के लिए लगाई लंबी लाइन, देखें वीडियो

 
Pakistan Flour Crisis: कंगाल पाकिस्तान में गरीब जनता ने 1 किलो आटे के लिए लगाई लंबी लाइन, देखें वीडियो

Pakistan Flour Crisis: पाकिस्तान में इन दिनों गरीब जनता की हालत काफी ख़राब है. रमजान के दौरान लोगों को एक किलो आटे के लिए मोहताज होना पड़ रहा है. कई इलाकों में तो एक-एक किलोमीटर की लाइनें लग रही हैं. अभी तक आटे के लिए मची भगदड़ में तीन लोगों की जान भी जा चुकी है. पाकिस्तान में रमजान के दौरान भी लोगों को एक किलो आटे के लिए लाइन में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. ये लाइन फ्री वाले आटे के लिए लग रही है. सरकार और राजनीतिक पार्टियां आपस में लड़ने में व्यस्त हैं.

रमजान के पाक महीने में भी गरीब पाकिस्तानियों को एक किलोग्राम आटे के लिए आधा किलोमीटर लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा है. कई जगह तो आटे के सरकारी विक्रय केंद्रों पर भगदड़ भी मची है.

https://twitter.com/Jhagra/status/1639507709157429249?s=20

Pakistan Flour Crisis का वीडियो हो रहा वायरल

पाकिस्तान में आटे के लिए लगी लाइन का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें पाकिस्तानी अवाम आधा किलोमीटर लंबी लाइन में आटे का इंतजार करती दिख रही है. इसमें पुरुषों की लाइन एक तरफ और महिलाओं की लाइन दूसरी तरफ है, लेकिन किसी और संख्याबल की कमी नहीं है. लोगों का कहना है कि सरकार फ्री में आटा बंटवाने की जगह उनके बैंक खातों में सीधे पैसे भेज दे. इससे वे आटा खरीद लेंगे और लाइन में भी नहीं लगना होगा.

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान सरकार ने हाल में ही रूस से 50,000 टन गेहूं का आयात किया था. इनमें से 40,000 टन गेहूं सरकारी अधिकारियों के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए. इस मामले में 67 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है और उन्हें कारण बताओं नोटिस भी जारी हुआ है. इस गेहूं को सरकारी दुकानों में भेजने की जगह खुले मार्केट में निजी मिल मालिकों को बेंच दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: Zakir Naik:ओमान में जाकिर नाइक ने भारत को लेकर कही ये बात, सामने आया VIDEO

Tags

Share this story