Pakistan: सरकार को ठेंगा दिखाकर तुर्की में 810 करोड़ का दान दे आया ये पाकिस्तानी! जानें इस पर PM की प्रतिक्रिया

 
Pakistan: सरकार को ठेंगा दिखाकर तुर्की में 810 करोड़ का दान दे आया ये पाकिस्तानी! जानें इस पर PM की प्रतिक्रिया

Pakistan: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान की दशा दिन पर दिन खस्ता होती जा रही है. सरकार का खजाना भी खाली हो चुका है अब ऐसे में केवल पाक को कर्ज की आस है लेकिन वह दूर-दूर तक मिलता नजर नहीं आ रहा है. वहीं सरकार की इस हालत को देखते हुए भी एक पाकिस्तानी शख्स ने अपने देश की मदद करने के बजाय तुर्की में 810 करोड़ रुपए का दान कर दिया है. इस बात की जानकारी जब पाक के पीएम को मिली तो उन्होंने ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाद शरीफ (Shehbaz Sharif) ने शख्स की पीठ थपथपाते हुए ट्वीट कर लिखा है कि 'एक गुमनाम पाकिस्तानी के उदाहरण से बहुत प्रभावित हुआ, जो अमेरिका में तुर्की दूतावास में गया और तुर्की और सीरिया में भूकंप पीड़ितों के लिए $30 मिलियन (810 करोड़ रुपए) का दान दिया. ये परोपकार के ऐसे शानदार कार्य हैं जो मानवता को दुर्गम प्रतीत होने वाली बाधाओं पर विजय प्राप्त करने में सक्षम बनाते हैं'.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/CMShehbaz/status/1624339350216474626

वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स शहबाज शरीफ के इस ट्वीट पर रि-ट्वीट कर कमेंट कर मजाक बना रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'उस गुमनाम पाकिस्तानी ने भी पाकिस्तान को देने के बजाय तुर्की को दान देना पसंद किया, यह जानते हुए भी कि आप दुनिया भर में भीख मांग रहे हैं. वह जानता है कि तुम पैसे का इस्तेमाल आतंकवादियों को प्रायोजित करने में करोगे'.

IMF कर्ज देने से कर चुकी है इंकार

इस बात से ये साफ दिख रहा है कि पाकिस्तान की आवाम ही वहां की सरकार की मदद नहीं कर रही है, जिसके कारण पाक को अन्य देशों के आगे हाथ फैलाकर कर्ज मांगना पड़ रहा है. ध्यान हो कि कुछ दिनों पहले ही आईएमएफ ने सरकार पर भरोसा न जताते हुए लोन से इंकार कर दिया था जिससे पाक की आस को काफी ठेंस पहुंची थी.

ये भी पढ़ें: क्या PM मोदी खत्म करा सकते हैं दोनों देशों का युद्ध? जानें कौन से देश ने जताई आस

Tags

Share this story