पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बहुत ही खराब है, जिसका दंश वहां से जनता झेल रही है. वहीं अब पाक के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) के सुर भारत को लेकर काफी बदलते हुए दिख रहे हैं. क्योंकि उन्होंने एक इंटरव्यू में खुद कहा कि भारत के साथ हमारे तीन युद्ध हुए जिससे गरीबी और बेरोजगारी आई है, इसलिए हमने अब सबक सीख लिया है.
पीएम ने यह सारी बातें दशहबाज ने अल अरबिया टीवी को दिए इंटरव्यू में बोली हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और दोनों को एक-दूसरे के साथ ही रहना है. उन्होंने कहा कि यह हम पर निर्भर करता है कि हम शांति से रहें, तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें. हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं.
‘कश्मीर में जो रहा है उसे रोका जाना चाहिए’
फिर जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज से कश्मीर को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि हम शांति से जीना चाहते हैं, मगर कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए. मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद होना चाहिए”.
इसके बाद वह आगे कहते हैं कि भारत के पीएम मोदी को मेरा संदेश यही है कि हमें बातचीत की टेबल पर बैठना चाहिए और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत मुद्दों पर गंभीर बातचीत करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बिना तलाक अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद ने की दूसरी शादी, जानें कौन हैं नई बेगम और किसने किया ये खुलासा