Pakistan: क्वेटा में हुआ बड़ा बम धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, 30 लोग हुए घायल

 
Pakistan: क्वेटा में हुआ बड़ा बम धमाका, 20 से ज्यादा लोगों की हुई मौत, 30 लोग हुए घायल

Pakistan: क्वेटा शहर में एक बड़े बम धमाके से हड़कंप मच गया है। इस धमाके में 20 से अधिक लोगों की जान चली गई और 30 के करीब लोग घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार, यह धमाका क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ के बीच, ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से कुछ समय पहले ही बम विस्फोट हुआ। इस हादसे में बड़ी संख्या में हताहतों की संभावना जताई जा रही है।

क्वेटा रेलवे स्टेशन पर धमाके के बाद इमरजेंसी लागू

धमाके की खबर मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गए। क्वेटा के अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है, और अतिरिक्त डॉक्टर्स एवं स्टाफ को बुला लिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सुबह 9 बजे जाफर एक्सप्रेस को पेशावर के लिए रवाना होना था, लेकिन धमाके के कारण प्लेटफॉर्म पर ट्रेन नहीं पहुंची। घायलों में कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

WhatsApp Group Join Now


धमाके की वजह अज्ञात, जांच जारी

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय के पास हुआ। विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है, और जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि नवंबर की शुरुआत में भी बलूचिस्तान में एक बड़े धमाके में 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 5 स्कूली बच्चे शामिल थे।

Tags

Share this story