Pakistan Retaliation India Missile Accident : भारत के एक्सीडेंटल मिसाइल का जवाब देने ही वाला था पाक पर ये हो गया

 
Pakistan Retaliation India Missile Accident : भारत के एक्सीडेंटल मिसाइल का जवाब देने ही वाला था पाक पर ये हो गया

Pakistan Retaliation India Missile Accident : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh)  द्वारा संसद को यह बताए जाने के एक दिन बाद कि 9 मार्च को एक मिसाइल अनजाने में लॉन्च कैसे हुई और पाकिस्तान (Pakistan) में उतरी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने जवाबी हमले में इसी तरह की मिसाइल लॉन्च करने की तैयारी की थी.

ब्लूमबर्ग ने अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान ने पीछे हटना शुरू कर दिया क्योंकि शुरुआती आकलन से संकेत मिलता है कि कुछ गड़बड़ है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय वायु सेना ने दिल्ली से लगभग 200 किलोमीटर दूर हरियाणा के अंबाला से ब्रह्मोस मध्यम दूरी की क्रूज मिसाइल दागी. मिसाइल ने कुछ आवासीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ.

WhatsApp Group Join Now

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पाकिस्तान को सूचित करने के लिए दोनों पक्षों के शीर्ष सैन्य कमांडरों के बीच सीधी हॉटलाइन का इस्तेमाल नहीं किया. इसके बजाय वायु सेना के अधिकारी आगे किसी भी प्रक्षेपण से बचने के लिए मिसाइल सिस्टम को बंद करने के लिए चले गए.

पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने पिछले सप्ताहांत संवाददाताओं से कहा ने कहा कि पाकिस्तान वायु सेना ने हरियाणा के सिरसा से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू शहर में अपने लैंडिंग स्थान तक मिसाइल के उड़ान पथ को ट्रैक किया था.

भारत सरकार ने कहा था कि नियमित रखरखाव के दौरान तकनीकी खराबी के कारण यह मिसाइल एक्सीडेंट हुआ था हालांकि चैन की बात ये रही कि किसी भी तरह की जान-माल का नुकसान इसके चलते नहीं हुआ.

अमेरिका ने भारत का समर्थन किया है और कहा है कि इस बात का कोई संकेत नहीं है कि मिसाइल फायरिंग आकस्मिक के अलावा कुछ और थी.  इस खबर के आने के बाद भारत या पाकिस्तान पक्ष की तरफ से कोई भी आधिकारिक जवाब नहीं आया है.

यह भी पढ़ें : Covid-19 Vaccination India : 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू, जानें क्या है गाइडलाइन्स

Tags

Share this story