Pakistan Sialkot Blast : भारत से सिर्फ इतनी दूर बेस सियालकोट में लगातार हुए धमाके, जानें सारी बातें
Mar 20, 2022, 15:22 IST
Pakistan Sialkot Blast : भारतीय सीमा से सिर्फ 13.5 किलोमीटर दूर पाकिस्तान (Pakistan) के सियालकोट (Sialkot) में बड़े पैमाने पर विस्फोट हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, सियालकोट में पाकिस्तानी ऑर्डिनेंस स्टोर में भीषण आग लग गई. सुबह छह बजे से ही धमाका शुरू हुआ और लगातार कई धमाके एक के बाद एक देखने को मिले. पाकिस्तान आर्मी डिपो सियालकोट के भालान वाला पड़ोस में स्थित है. अभी तक क्षेत्र में सिलसिलेवार विस्फोटों के लिए कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घटना में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. घटना से जुड़े तथ्यों की अभी तक पाकिस्तानी सेना द्वारा पुष्टि नहीं की गई है. वहीं एआरवाई न्यूज ने देश के सैन्य प्रवक्ता के हवाले से बताया कि रविवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में एक गैरीसन में आकस्मिक आग लगने के बाद अब तक कोई नुकसान नहीं हुआ है. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो क्लिप्स तेजी से वायरल हो रही है. ट्विटर पर इस समय यह टॉप पर ट्रेंड कर रहा है. पाकिस्तान के क्षेत्र में भारत द्वारा तकनीकी गलती से ब्रह्मोस मिसाइल फायर की गई थी जिस पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में स्पष्टीकरण दिया था लेकिन पाकितान के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने मामले की संयुक्त जांच की मांग की थी. उधर पाकिस्तान में सियासी संकट भी चल रहा है क्योंकि इमरान खान की सरकार के खिलाफ अगले साल होने वाले चुनाव से पहले अविश्वास प्रस्ताव आ गया है जिससे सियालकोट बम ब्लास्ट को भी जोड़कर कुछ राजनीतिक एक्सपर्ट्स देख रहे हैं.