पाकिस्तान ने चीन को सौंपी डिफेक्टेड डिफेंस सिस्टम सामानों की लिस्ट, भारी तादाद में मिले खराब हथियार
अक्सर कहते हैं कि चीन (China) के सामान की कोई गारंटी नहीं होती है और कभी भी धोखा हो सकता है. इस वक्त पाकिस्तान, अपने सदाबहार दोस्त के इसी धोखे से दो चार हो रहा है. भारत जहां अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में लगा है, वहीं पाकिस्तान भी चीन की मदद से हथियारों का जखीरा इकट्ठा कर रहा है.
बतादें, 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) की चिंता बहुत बढ़ गई है. मसलन पाकिस्तान ने साल 2014 में आनन-फानन में चीन से 9LY- 80LOMADS एयर डिफेंस सिस्टम खरीद डाले. लेकिन, पाकिस्तान की टेंशन तब बढ़ गई जब चीन से खरीदे गए एयर डिफेंस सिस्टम में खामियां नजर आने लगीं.
खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने चीन को खामियों की एक लिस्ट सौंपी है. चीनी डिफेंस सिस्टम में कितनी खामियां हैं, ये जानकर कोई भी हैरान हो जाएगा. कुल 388 अलग-अलग खामियों की लिस्ट पाकिस्तान ने अपने दोस्त को दी है. इस लिस्ट में 103 नए डिफेक्ट हैं, गौरतलब है जबकि 285 डिफेक्ट से चीन को पहले ही अवगत कराया जा चुका है. 255 डिफेक्ट ऐसे हैं, जो अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं.
इस्तेमाल के लायक नहीं डिफेंस सिस्टम
बता दें कि एयर डिफेंस सिस्टम को चीन ने 2015-16 में पाकिस्तान को डिलीवर किया था, जबकि 6 सिस्टम 2019 में पाकिस्तान को सौंपे गए. रिपोर्ट के मुताबिक इन 6 सिस्टम में से जिन 3 को 96 LOMAD रेजिमेंट में शामिल किया गया, उनमें सबसे ज्यादा फॉल्ट सामने आए हैं, जिन्हें अभी तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है, जिसके पीछे की एक बड़ी वजह है स्पेयर पार्ट्स की कमी और टेक्निकल असिस्टेंट टीम की गैरमौजूदगी.
पाकिस्तान को ये समस्या जनवरी 2020 से ही है, यानि कि डिलीवरी के बाद से ही ये तीन सिस्टम इस्तेमाल के लायक ही नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: 1971 में पाकिस्तान द्वारा बांग्लादेश में किए नरसंहार पर माफ़ी मांगे पाकिस्तान: पूर्व PAK राजनयिक