पाकिस्तानी शिक्षिका को भारतीय युवक से 'फेसबुक' पर हुआ प्यार, अब शादी के लिए वीज़ा की लगाई गुहार

 
पाकिस्तानी शिक्षिका को भारतीय युवक से 'फेसबुक' पर हुआ प्यार, अब शादी के लिए वीज़ा की लगाई गुहार

आपने फिल्म गदर तो ज़रूर देखी होगी आखिर किस तरह भारतीय हीरो पंजाब निवासी सन्नी देओल पाकिस्तान अपनी प्रेमिका को लेने जा पहुँचता है. हालांकि तब सोशल मीडिया का दौर नहीं था और बातें भी खत व आमने-सामने होती थी लेकिन वर्तमान डिजिटल दौर में अब प्रेम कहानियां अक्सर सोशल मीडिया के माध्यम से बनती है.

ऐसी ही एक प्रेम कहानी हकीकत में देखने को मिल रही है, जहां एक पाकिस्तानी युवती को पंजाब स्थित गुरदासपुर के युवक से प्यार हो गया है और वह उससे शादी के लिए भारत आना चाहती है, जिसके लिए उसने पीएम से गुहार लगाई है.

फेसबुक पर हुई मुलाक़ात

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के कराची में एक स्कूल में टीचर सुमन की फेसबुक पर गुरदासपुर के श्री हरगोबिंदपुर निवासी युवक अमित शर्मा से दोस्ती हो गई. यह दोस्ती वर्ष 2019 में हुई. दोनों आपस में चैटिंग करने लगे. दोस्ती में बात इतनी आगे बढ़ गई कि अब उन्होंने शादी करने का फैसला कर लिया हैं. हालांकि गौरतलब है दोनों की अभी तक मुलाकात नहीं हुई है.

WhatsApp Group Join Now

लॉकडाउन के कारण वीज़ा मिलने में हो रही अड़चन

एक रिपोर्ट के अनुसार सुमन ने कराची से कॉल पर कहा कि वो भारत आकर अमित से शादी का बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रही है. सुमन पिछले कई महीनों से भारत आने की बाट देख रही है. लेकिन पिछले वर्ष मार्च से ही कोविड के कारण दोनों देशों के बीच यात्रियों की आवाजाही नहीं हो रही है. इसी वजह से सुमन को अभी तक वीजा नहीं मिल पा रहा है.

वहीं युवक अमित शर्मा के मुताबिक वह भी पाकिस्तान के लिए वीजा लेने का प्रयास कर रहा है, लेकिन कोरोना लाकडाउन व अन्य कानूनी अड़चनों के कारण इसमें दिक्कत आ रही है. उसने उम्मीद जताई कि जल्द ही उसे वीजा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोनाकाल- पैदल पहाड़ियों की लंबी दूरी तय कर, जनता का हाल जानने पहुंच रहे ‘भूटान नरेश’

Tags

Share this story