पाकिस्तान: दुनिया का सबसे लंबा विमान जब घर के ऊपर से गुजरा तो खुल गईं आखें, देखें वीडियो

 
पाकिस्तान: दुनिया का सबसे लंबा विमान जब घर के ऊपर से गुजरा तो खुल गईं आखें, देखें वीडियो

पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में कल दुनिया का सबसे लंबा और भारी विमान देखा गया है. इस विमान का नाम एंटोनोव एएन-225 मरिया (Antonov An-225 Mriya) है. यह विभान लोगों के घरों के ऊपर से गुजरा तो उनकी आंखें खुली रह गईं. इस विमान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

डॉन से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में कल यानि बुधवार को कराची हवाई अड्डे पर दुनिया का सबसे लंबा और सबसे भारी विमान एंटोनोव एएन-225 मरिया लैंडिंग-विमान अफगानिस्तान से उतरा और इसमें अमेरिकी और संबद्ध बलों की वापसी योजना के हिस्से के रूप में सैन्य माल शामिल था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AnasMallick/status/1407933004182401025

पाकिस्तान के जर्नलिस्ट अनस ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब किसी व्यक्ति के घर के ऊपर से विमान गुजरा तो लोग आश्चर्यचकित रह गए. वीडियो में कई लोग इस विमान को देखने के बाद 'वाह' कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह विभान दुनिया का सबसे भारी और बड़ा है.

ये भी पढ़ेंं: Joe Biden के बेटे ने कॉल गर्ल संग रात बिताकर की 18 लाख पेमेंट, लैपटॉप से खुला राज

Tags

Share this story