इस्लामाबाद का नाम बदलना चाहते है पाकिस्तानी नागरिक, दायर की याचिका, जाने क्या है मामला

 
इस्लामाबाद का नाम बदलना चाहते है पाकिस्तानी नागरिक, दायर की याचिका, जाने क्या है मामला

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक ऑनलाइन याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि इस्लामाबाद का नाम 'इस्लामागुड' होना चाहिए. इस मुहिम को बांग्लादेश के रहने वाले अयहम अबरार ने चलाया है, जिसके लिए अब तक 300 से ज़्यादा लोगों ने सहमति दी है.

Change.org में अबरार ने लिखा, “इस्लामाबाद को इस्लामागुड में तब्दील किया जाना चाहिए. इस्लाम असल में गुड (Good) है, पाकिस्तान को इस्लाम से प्रेम है. तब क्यों IslamaBAD? (इस्लामाबैड) बांग्लादेश से बहुत सारा प्यार.” 

अबरार की इस ऑनलाइन याचिका पर अबतक 335 लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ ही रही है, जिसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के पास भेजा गया है. यानी इतने लोग याचिका पर सहमति जता चुके हैं. याचिका दायर करने वाले अबरार का मानना है इस अभियान के लिए और भी लोग आगे आएँगे. याचिका का मिजाज़ ही कुछ ऐसा है कि कुछ ही देर में इसे लेकर पूरे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Jaded_Wanderer/status/1362763222114136065?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1362763222114136065%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fworld%2Fa-petition-started-online-to-change-the-name-of-the-capital-of-pakistan-from-islamabad-to-islamagood-nodtg-3477391.html

इस्लामाबाद वास्तव में इस्लाम का शहर है. यह एक यौगिक शब्द है जिसमें दो उर्दू शब्द हैं - इस्लाम और आबाद हैं. आबाद को मोटे तौर पर स्थानों के नाम पर जोड़ा जाता है. भारत में अधिकतर शहरों के नामों में आबाद शब्द जुड़ा होता है.

ये भी पढ़े : ‘Pawri Ho Rahi Hai’ वायरल ट्रेंड का स्वाद अब भारतीय ब्रांड्स ने भी चखा, देखें मीम्स

Tags

Share this story