Patal Lok: धरती से 3 हजार फीट नीचे मिला एक गांव, ऐसे जी रहे है जीवन

 
Patal Lok: धरती से 3 हजार फीट नीचे मिला एक गांव, ऐसे जी रहे है जीवन

Patal Lok: 21वीं शताब्दी में हमारे लिए यह परिकल्पना करना आसान नही है की धरती से नीचे भी मानव जाति के लोग अपना सामान्य जीवन जी रहे है. हमारे वैज्ञानिको ने लोग को मंगल तक पहुँचा दिया है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की इस दुनिया में एक गांव ऐसा भी है. जो जमीन से 3 हजार फीट नीचे बसा हुआ है.

पाताल लोक (PatalLok) में लोग अपना जीवन जी रहे है. यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर यह एकदम सच है. दरअसल अमेरिका देश में एक ऐसा गांव है जहां आज भी लोग बिना आधुनिकता के रह रहे है. यहां के लोग आज भी पुराने तरीके अपना जीवन बिता रहे है. दुनिया के तामजाम से दूर यह लोग ज़मीन से करीब तीन हजार फीट नीचे रहने को मजबूर है. यह ऐतिहासिक गांव अमेरिका के ग्रैंड केनियन के हवासू केनियन का सुपाई है.

WhatsApp Group Join Now

इस गांव में नहीं है इंटरनेट कैसे पहुँचाते है अपना संदेश

अमेरिका के इस गांव में रहने वाले लोग हाओप्पी भाषा का इस्तेमाल करते है और वहां के लोग भी हाओप्पी भाषा बोलते हैं. यहां पर रहने वाले लोग आज भी बेहद सादगी से साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे है. यहां के रहने वाले लोग पेट भरने के लिए मक्का और फली की खेती करते हैं. इसके अलावा यहां मूलभूत सुविधा जैसे कि इंटरनेट (Internet) नहीं है. तो इस गांव के लोग चिट्ठी लिख कर अपना संदेश भेजवाते है.

क्या चर्च, किराने की दुकान से लेकर डाकघर की सुविधा है ?

अमेरिका के इस गाव में बेसिक सुविधा तो मौजूद है. इस गांव की जनसंख्या बेहद कम है. लेकिन बावजूद इसके यहां पर सभी प्रकार की बेसिक सुविधाएं मौजूद है. लोगों के रहने के घर बने हुए है. बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल बने हुए हैं. इसके अलावा प्रार्थना करने लिए यहां पर चर्च है, डाकघर, जनरल स्टोर और एक कैफे भी आपको यहां बेहद आराम से मिल जाएगा.

हर साल यहा कितने पर्यटक घूमने आते है ?

अमेरिका का यह अद्भुत गाव एक गहरी खाई में बसा हुआ है. यहां रहने वाले लोगों को रेड इंडियन कहा जाता है. इस गाव में कुल 200 लोग रहते है. अमेरिकी गांव दुनिया भर के पर्यटकों के लिए बहुत फ़ेमस है. पाताल लोक में बसे होने की वजह से हर साल में करीब 55 लाख लोग इस जगह पर घूमने आते हैं. इस हवा के लोग खच्चर का इस्तेमाल करते है आने जाने के लिए.

यह भी पढ़े: मिलिए Switzerland के करोड़पति Guido Fluri से, जो Ukraine के लोगों को युद्ध से बचने में कर रहे ऐसी मदद

यह भी देखे: Mystery of Bijli Mahadev Temple: बिजली से टूटने के बाद भी कैसे जुड़ जाता है इस मंदिर का शिवलिंग?

https://youtu.be/n99dxuV2kqo

Tags

Share this story