Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का हुआ निधन, दुबई के अस्पताल में थे भर्ती
Pervez Musharraf Death: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया. वे 79 साल के थे. पाकिस्तान मीडिया ने इसकी पुष्टि की है. मुशर्रफ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दुबई के अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.
मुशर्रफ के परिवार ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा था कि वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. अब रिकवरी की भी कोई गुंजाइश बाकी नहीं है. मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. इसके पहले वो आर्मी चीफ भी रहे चुके थे.
Pervez Musharraf Death कैसे हुई
अमाइलॉइडोसिस दुर्लभ और गंभीर बीमारियों का समूह है. इसमें इंसान के शरीर में अमाइलॉइड नाम का असामान्य प्रोटीन बनने लगता है. यह दिल, किडनी, लिवर, नर्वस सिस्टम, दिमाग आदि अंगों में जमा होने लगता है, जिस वजह से इन अंगों के टिशूज ठीक से काम नहीं कर पाते. परवेज मुशर्रफ का जो आखिरी वीडियो सामने आया उसमें देखा गया कि वह चलने में असमर्थ थे. वे पूरी तरह व्हील चेयर के भरोसे थे और खाना भी नहीं खा पा रहे थे.
दुबई के अस्पताल में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ भर्ती थे. गम्भीर बीमारी की वजह से उनका निधन हुआ. काफी समय से उनका इलाज चल रहा था. मुशर्रफ के परिवार ने इसकी जानकारी दी. वे अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से जूझ रहे थे.
इसे भी पढ़ें: Spy Balloon: एक आदेश पर गिरा दिया गया जासूसी गुब्बारा, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने लिया एक्शन