12 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों को जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन, कोशिशों में जुटा 'फाइजर'
कोरोना महामारी से अब कुछ देशों में बच्चे भी बहुत अधिक संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में फर्माक्यूटिकल की दिग्गज कंपनी फाइजर अब बच्चों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने पर विचार कर रही है. सितंबर माह तक इसके लिए अनुमति को लेकर फाइजर US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशंस के पास अपील करेगा. इसके तहत 2-11 साल के बच्चों को वैक्सीन की खुराक दी जानी है. अगले हफ्ते की शुरुआत में कंपनी को FDA की ओर से 12-15 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल जाएगी.
बता दें कि फाइजर इस बात की योजना बना रहा है कि 16 वर्ष से 85 वर्ष तक के आयुवर्ग वाले लोगों को इस माह वैक्सीन की मंजूरी मिल जाए. इस दिग्गज फर्मा कंपनी के पास अगस्त के शुरुआत तक गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित वैक्सीनेशन के लिए क्लिनिकल ट्रायल डाटा भी होगा. FDA इस बात के लिए प्रयासरत है कि युवा वर्ग के लिए कोविड वैक्सीन उपलब्ध हो सके. यह जानकारी व्हाइट हाउस के सेक्रेटरी जेन साकी (Jen Psaki) ने मंगलवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में दी.
वैक्सीन ट्रायल के नतीजे
यूरोपियन यूनियन के दवा नियंत्रक EMA ने बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक द्वारा विकसित किए गए वैक्सीन की विश्लेषण शुरू कर दिया है. अमेरिका में भी ऐसा ही परीक्षण (ट्रायल) पहले हो चुका है. शुरुआती जांच में यह पाया गया है कि फाइजर-बायोएनटेक कोरोना वायरस वैक्सीन युवा किशोरों में, वयस्कों की तुलना में भी अधिक प्रभावी है. बच्चों ने वैक्सीन की मदद से मजबूत एंटीबॉडी का उत्पादन किया और इसके कोई गंभीर दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) नहीं सामने आए.
ये भी पढ़ें: अफ्रीकी देश ‘माली’ में महिला ने 9 बच्चों को एक साथ दिया जन्म, हैरत में डॉक्टर्स