'पीएचडी या मास्टर डिग्री की नहीं कोई वैल्यू, बगैर इसके तालिबानी है महान': तालिबानी शिक्षा मंत्री

 
'पीएचडी या मास्टर डिग्री की नहीं कोई वैल्यू, बगैर इसके तालिबानी है महान': तालिबानी शिक्षा मंत्री

अफगानिस्तान में तालिबान की नई सरकार का गठन हो गया है और यह सरकार किस तरह की होगी, इसकी झलक अभी से ही दिखनी शुरू हो गई है. मुल्ला मुहम्मद हसन अखुंद (Mullah Hasan Akhund) को जहां देश का नया प्रधानमंत्री बनाया गया है, वहीं शेख मौलवी नूरल्लाह मुनीर को शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. इस बीच अफगानिस्तान के शिक्षा मंत्री की कुर्सी संभालने वाले शेख मौलवी नूरुल्लाह मुनीर (Sheikh Molvi Noorullah Munir) ने कहा है कि उनकी नजर में पीएचडी या मास्टर डिग्री की कोई वैल्यू नहीं.

शेख मौलवी नूरुल्लाह मुनीर ने अजीबोगरीब बयान दिया है कि “पीएचडी या मास्टर डिग्री की कोई वैल्यू नहीं है. मुल्लाओं और सत्ता में शामिल तालिबानी नेताओं के पास भी ये डिग्रियां नहीं हैं. यहां तक कि उनके पास तो हाईस्कूल की डिग्री भी नहीं है, लेकिन फिर भी वे महान हैं.” शिक्षा मंत्री मुनीर ने कहा कि मौजूदा समय में कोई डिग्री को कोई नहीं पूछता. मैं खुद भी बिना डिग्री के यहां तक पहुंचा हूं. आप देख सकते हैं कि मुल्लाओं और सत्ता में शामिल तालिबानी नेताओं के पास भी ये डिग्रियां नहीं हैं, यहां तक कि कई ने हाईस्कूल भी पूरा नहीं किया है, लेकिन फिर भी वे ताकतवर हैं. आज डिग्री से ज्यादा ताकत मायने रखती है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/sashna111/status/1435300979352739842?s=20

जानिए अफगानिस्तान में किसे कौन सा मंत्रालय मिला

अफगानिस्तान में राजनीतिक संकट के बीच तालिबान ने मंगलवार देर शाम नई सरकार का एलान कर दिया. मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार के नए प्रधानमंत्री होगा. इसके अलावा मुल्ला बरादर (Abdul Ghani Baradar) को उप-प्रधानमंत्री, सिराजुद्दीन हक्कानी (Sirajuddin Haqqani) को कार्यवाहक गृहमंत्री, मुल्ला याकूब को रक्षा मंत्री (Mullah Abdul Qayyum Zakir) और अमीर मुत्तकी को विदेश मंत्री बनाया गया है. खास बात यह है कि इस एलान के बाद तालिबान के सर्वोच्च नेता ने नई सरकार से शरिया कानून बनाए रखने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ें: उद्घाटन के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति खड़े ही रहे और बच्चे ने काट दिया फीता, खूब देखा जा रहा ये Video

Tags

Share this story