PM Modi Egypt visit : 2 दिवसीय दौरे पर मिस्र पहुंचे पीएम मोदी, काहिरा में प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने किया भव्य स्वागत

PM Modi Egypt visit: अमेरिका दौरे के बाद अब पीएम मोदी मिस्र के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचते ही मिस्र की प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. गौरतलब है कि कोई भारतीय पीएम पहली बार द्विपक्षीय यात्रा के लिए 26 साल बाद मिस्र पहुंचा है. पीएम मोदी मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ राउंडटेबल बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से मिलेंगे. काहिरा में हवाई जहाज से उतरते ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
काहिरा में प्रधानमंत्री मुस्तफा मैडबौली ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. मिस्र के ध्वज के आगे तिरंगा फहराया गया. काहिरा में मिस्र के पीएम के साथ पीएम मोदी की बैठक से पहले, दोनों देशों के बीच विशेष संबंधों और मिस्र द्वारा भारत के साथ संबंधों को दिए जाने वाले महत्व की मान्यता में, मिस्र के ध्वज के आगे तिरंगा फहराया गया.
PM Modi Egypt visit से भारतवंशियों में ख़ुशी की लहर
मिस्र की एक महिला ने काहिरा में पीएम मोदी के स्वागत में 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' गाना गाया. काहिरा के होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. मिस्र में एक भारतवंशी ने कहा कि मैं यहां 26 सालों से रह रहा हूं. आज हमें बहुत अच्छा लग रहा है. प्रधानमंत्री यहां आए हैं, उनसे मिलना हमारे लिए सम्मान की बात है. यहां सभी बहुत खुश हैं.
मिस्र में भारतीय समुदाय संघ के अध्यक्ष आशीष वालिया ने कहा कि यहां करीब 3500 भारतीय रहते हैं. आज मोदी जी के स्वागत के लिए करीब 60-70 लोग थे. उन्होंने मिस्र की महिलाओं का हिंदी गाना भी सुना. हमने कभी नहीं सोचा थी कि भारत के प्रधानमंत्री यहां आएंगे. दोनों देशों की सभ्यता बहुत पुरानी है और दोनों में काफी समानता हैं. यहां भारतीयों को काफी पसंद किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: PM Modi US visit: अब अमेरिका में ही रिन्यू होगा H-1B वीजा, जानें कैसा रहा 3 दिनों का सफर