PM Modi Egypt Visit: 24 और 25 जून को मिस्र दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, जानें शेड्यूल

PM Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री मोदी 24 और 25 जून को मिस्र के दौरे पर रहेंगे. दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में 24 से 25 जून तक मिस्र की राजकीय यात्रा पर पीएम मोदी काहिरा जाएंगे. पीएम मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा करेंगे. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के न्यौते पर पीएम मोदी अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा करेंगे. यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी. मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं.
खाद्य जरूरतों के लिए भारत, मिस्र के लिए फायदेमंद है. पीएम मोदी की यात्रा से संबंध मजबूत होंगे. ये यात्रा मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के निमंत्रण पर हो रही है. अल-सीसी इस साल भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे और उसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काहिरा आने का निमंत्रण दिया था.
PM Modi Egypt Visit का क्या है शेड्यूल
अल-सीसी ने भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की थी. उसी समय उन्होंने प्रधानमंत्री को मिस्र यात्रा के लिए आमंत्रित किया था. मिस्र यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल-सिसी के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी.
इस दौरान द्विपक्षीय मुद्दों के साथ ही क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर दोनों नेता विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. यह प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की मिस्र की पहली यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति सीसी के अलावा मिस्र की कुछ प्रमुख हस्तियों से भी मिल सकते हैं. पीएम मोदी मिस्र में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Greece News: नाव पलटने से 79 प्रवासियों की मौत! दर्जनों लोग लापता, रेस्कयू ऑपरेशन जारी