PM Modi in America: इस तस्वीर को देख लोगों को क्यों याद आए शास्त्री जी?

 
PM Modi in America: इस तस्वीर को देख लोगों को क्यों याद आए शास्त्री जी?

PM Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे के लिए वॉशिंगटन पहुंच गए हैं वहां उनका जोरदार स्वागत हुआ है. पीएम मोदी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करना और क्वाड देशों के नेताओं संग बैठक करना है. प्रधानमंत्री का विमान जब वॉशिंगटन पहुंचा तो वहां उनके स्वागत के लिए कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

वॉशिंगटन पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि 'गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए वॉशिंगटन डीसी में भारतीय समुदाय का आभारी हूं. हमारे प्रवासी हमारी ताकत हैं. यह प्रशंसनीय है कि कैसे भारतीय लोगों ने दुनिया भर में खुद को स्थापित किया है'.

WhatsApp Group Join Now

लोगों को क्यों याद आए शास्त्री जी?

दरअसल, भारत से अमेरिका तक के 15 घंटे के सफर में पीएम मोदी (PM Modi) के पास काफी टाइम होता है और हम सभी जानते हैं की वह सिर्फ चार घंटे ही सोते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री प्लेन के अंदर ही अपनी फाइलों को तैयारी कर लेते हैं. पीएम मोदी की तस्वीर में कई फाइलें दिख रही हैं और उनके हाथ में कई सारे कागजात और एक पेन नजर आ रहा है. पीएम ने तस्वीर के साथ लिखा कि 'लंबी फ्लाइट का मतलब ये एक मौका भी होता है कि आप पेपर वर्क और फाइल्स से जुड़ा काम कर सकें.' उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

https://twitter.com/narendramodi/status/1440727343408893965
https://www.youtube.com/embed/UDT3rqN-yb0

पीएम मोदी की इस तस्वीर की तुलना लोग पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री से करने लगे. सोशल मीडिया यूसर्स ने लिखा कि 'शास्त्री जी की यादें ताजा हो गईं'. दरअसल, शास्त्री जी की भी एक मिलती जुलती तस्वीर है जिसमें वह फ्लाइट के अंदर फाइल पढ़ते दिखाई दे रहे हैं. साथ में उनकी पत्नी भी किताब पढ़ती नजर आ रही हैं. टेबल पर भी कई फाइल्स दिखाई देती हैं. इस कारण ही प्रधानमंत्री की तस्वीर वायरल होते ही लोग शास्त्री जी और पीएम मोदी की तस्वीरों की आपस में तुलना करने लगे.

मनमोहन सिंह की तस्वीर भी आई सामने

https://twitter.com/rachitseth/status/1440740710773256196?s=20

इसी ट्रेंड में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं की प्लेन में काम करते हुए तस्वीरें ट्विटर पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं. कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से मनमोहन सिंह की फ्लाइट में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए और फाइल्स पर काम करते हुए तसवीरें शेयर की. एक यूजर ने मनमोहन सिंह और मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, "लम्बी विमान यात्रा में फाइल पढ़ने वाले पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री नहीं हैं'.

ये भी पढ़ें: 2,000 साल पुराने खजाने को ढूंढ रहा तालिबान, जानें इस पिटारे का राज

Tags

Share this story