PM Modi in Egypt: पीएम मोदी को मिला मिस्र का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'ऑर्डर ऑफ द नाइल', राष्ट्रपति सिसी ने किया सम्मानित

 
PM Modi in Egypt: पीएम मोदी को मिला मिस्र का सबसे बड़ा अवॉर्ड 'ऑर्डर ऑफ द नाइल', राष्ट्रपति सिसी ने किया सम्मानित

PM Modi in Egypt: पीएम मोदी इन दिनों दो दिवसीय मिस्र दौरे पर हैं. इस दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च राजकीय सम्मान 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' से सम्मानित किया. इससे पहले दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र की ऐतिहासिक अल-हकीम मस्जिद का दौरा किया. इसके साथ ही पीएम हेलियोपोलिस वार मेमोरियल भी गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी ने दोनों देशों के बीच एक समझौता पत्र (MoU) पर हस्ताक्षर किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 जून को काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी के साथ एक सार्थक बैठक की. नेताओं ने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहित दोनों देशों की साझेदारी को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की."

WhatsApp Group Join Now

PM Modi in Egypt के दौरान मिला राजकीय सम्मान

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी ने काहिरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' पुरस्कार से सम्मानित किया. 'ऑर्डर ऑफ द नाइल' मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान है. पिछले 9 साल के कार्यकाल में पीएम मोदी को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले. यह 13वां ऐसा सर्वोच्च राजकीय सम्मान है जो दुनिया भर के विभिन्न देशों ने पीएम मोदी को प्रदान किया है.

अल-सीसी ने पीएम मोदी का काहिरा स्थित राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया, जहां दोनों नेताओं ने बैठक की. इस दौरान भारत और मिस्र के बीच व्यापार एवं निवेश तथा ऊर्जा संबंधों को बेहतर करने पर जोर देते हुए दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें: PM Modi in Egypt: पीएम मोदी को मिला मिस्र का सबसे बड़ा अवॉर्ड ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’, राष्ट्रपति सिसी ने किया सम्मानित

Tags

Share this story