Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे यात्रा, जानें क्यों अहम

 
Narendra Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे यात्रा, जानें क्यों अहम

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा करेंगे। वह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं। इस दौरान नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच दोनों देशों के सामरिक संबंध मजबूत करने पर बात होगी। रक्षा से जुड़े कई अहम डील होने की संभावना है। इसके साथ ही दोनों नेता ड्रैगन (चीन) पर लगाम लगाने की भी रणनीति बनाएंगे।

व्हाइट हाउस की ओर से दिया गया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति के घर और ऑफिस व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि नरेंद्र मोदी और जो बाइडेन के बीच दोनों देशों के सामरिक संबंधों को और मजबूत करने पर बात होगी। दोनों नेता भारत-प्रशांत क्षेत्र को मुक्त, खुला, समृद्ध और सुरक्षित बनाने पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को बढ़ाने पर भी जोर दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे

नरेंद्र मोदी पहले भारतीय पीएम हैं जो अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीन बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया है।

स्टेट डिनर पर जाने वाले तीसरे भारतीय नेता होंगे मोदी

गौरतलब है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया है। अमेरिका की ओर से यह सम्मान सिर्फ अपने करीबी सहयोगियों को दिया जाता है। स्टेट डिनर अमेरिकी प्रोटोकॉल में सबसे ऊचा स्तर है। नरेंद्र मोदी भारत के तीसरे नेता हैं जिन्हें अमेरिका ने स्टेट डिनर के लिए आमंत्रित किया है। इससे पहले 1963 में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: US Plane Crash: America में सोनिक बूम से दहला पूरा इलाका, चार लोगों की मौत

Tags

Share this story