PM Modi US visit: अब अमेरिका में ही रिन्यू होगा H-1B वीजा, जानें कैसा रहा 3 दिनों का सफर

 
PM Modi US visit: अब अमेरिका में ही रिन्यू होगा H-1B वीजा, जानें कैसा रहा 3 दिनों का सफर

PM Modi US visit: अमेरिका यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने आखिरी दिन रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया. उन्होंने भारतीय प्रवासियों से कहा कि अब H-1B वीजा अमेरिका में ही रिन्यू हो जाएगा. वहां मौजूद लोगों ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए. पीएम मोदी ने कहा कि "यहां मुझे हिंदुस्तान के हर कोने के लोग नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उमड़ा है. अमेरिका में एक भारत श्रेष्ठ भारत की सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए आपको बधाई देता हूं. बीते 3 दिनों में मैंने जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बात की. मैं अनुभव से कहता हूं कि बाइडेन एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैं."

उन्होंने बताया कि अब अमेरिका में ही H-1B वीजा रिन्यू हो जाएगा. इसके लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. PM मोदी ने कहा कि जैसे भोजन के बाद स्वीट डिश मिलती है, वैसे ही आपसे बात करना एक मीठी डिश थी जिसे मैं खाकर जा रहा हूं. रोनाल्ड रीगन सेंटर में PM मोदी के आते ही लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए.

WhatsApp Group Join Now

PM Modi US visit का कैसा रहा अनुभव

भारत में गूगल का AI रिसर्च सेंटर 100 से ज्यादा भारतीय भाषाओं पर काम करेगा. इससे भारत में ऐसे बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी, जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है. अब मेन इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड बनेगा. भारत में ज्यादा से ज्यादा निवेश का यह सही समय है. दोनों देश एक बेहतर मजबूत देश की ओर कदम बढ़ा रहे हैं.

अमेरिकी सरकार ने भारत की पुरानी मूर्तियां और चीजें जो चोरी हुई थीं, उनमें 100 से ज्यादा लौटाने का फैसला लिया है. ये पुरातन वस्तुएं सालों पहले इंटरनेशनल बाजार में पहुंच गई थीं. मैं जहां भी जाता हूं तो वहां लोगों को लगता है ये सही व्यक्ति है. इसे चीजें सुपुर्द करो, सही जगह लेकर जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Opposition Meeting: CM नीतीश कुमार बनेंगे विपक्ष के संयोजक, विपक्षी बैठक में उपस्थित दलों ने जताई सहमति

Tags

Share this story