PM Modi US Visit: देखें पीएम मोदी के तीन दिवसीय दौरे की लिस्ट, जानें कौन सी बैठक होगी सबसे अहम
PM Modi US Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानि बुधवार को अमेरिका के दौरे पर निकल चुके हैं. यह दौरान उनका तीन दिवसीय रहेगा. अपने इस दौरे में पीएम मोदी वॉशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से सबसे पहले मुलाकात करेंगे, इसके बाद वह न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा और जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. आइए बताते हैं कि पीएम मोदी के तीन दिवसीय दौरे के बारेे में...
ये है पीएम के तीन दिवसीय दौरे की लिस्ट
सबसे पहले आज यानि 22 सितंबर को पीएम मोदी (PM Modi) न्यूयॉर्क में जारी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में हिस्सा लेंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
इसके बाद 23 सितंबर यानि बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री क्वाड के साझेदार देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे. अमेरिकी दौरे में क्वाड देशों के नेताओं की आमने-सामने होने वाली पहली बैठक सबसे खास होगी. पहली बार अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और भारत के नेता एक छत के नीचे हिंद-प्रशांत क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर बातचीत करेंगे.
इसी दिन पीएम मोदी (PM Modi) की अमेरिका की बड़ी कंपनियों के टॉप अधिकारियों के साथ बैठक होगी. जिसमें एपल के सीईओ टिम कुक और तकनीक-ऊर्जा क्षेत्र के कई और दिग्गज शामिल होंगे. फिर नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मेजबानी वाले एक गाला डिनर करेंगे. इसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के भी शामिल होने का उम्मीद है.
वहीं 24 सितंबर यानि शुक्रवार को मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के बीच द्विपक्षीय वार्तालाप होगी. इसके बाद अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्राध्यक्षों के साथ क्वाड की पहली आमने-सामने बैठक आयोजित होगी.
इसके बाद 25 सितंबर यानि शनिवार को पीएम मोदी न्यूयॉर्क में शनिवार सुबह छह बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे) संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद कुछ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर वे 27 सितंबर को भारत की ओर प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें: 2,000 साल पुराने खजाने को ढूंढ रहा तालिबान, जानें इस पिटारे का राज