अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर भाग रही प्रेग्नेंट महिला ने फ्लाइट में 33 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर दिया बच्चे को जन्म, तस्वीर वायरल

 
अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर भाग रही प्रेग्नेंट महिला ने फ्लाइट में 33 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर दिया बच्चे को जन्म, तस्वीर वायरल

तालिबान (Taliban) द्वारा कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) से हज़ारो लोग मुल्क छोड़कर जा रहे है तो कइयों को बहुत कुछ गंवाना पड़ा है. इस बीच संकट में भी एक सुखद तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है. दुबई से ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट में धरती से 33000 फीट की ऊंचाई पर एक महिला यात्री ने केबिन क्रू में बच्ची को जन्म दिया. मां-बेटी दोनों स्वस्थ हैं. इस ख़बर को सुनने के बाद सभी लोग कह रहे हैं- ये आशा की किरण है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज मोह और नूरी अफगानिस्तान को छोड़ कर दूसरे देश जा रहे थे. वो दुबई के ज़रिए बर्मिंघम जा रहे थे, तभी रास्ते में 26 साल की नूरी को लेबर पेन हुआ. दुर्भाग्य से प्लेन में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था. ऐसे में फ्लाइट के कर्मचारियों ने मिलकर बच्चे की डिलीवरी करवाई. ये मामला फ्लाइट के अंदर हुआ. उस समय प्लाइट 33 हज़ार फीट की ऊंचाई पर थी. इस वजह से इनके मां-पिता ने इसका नाम हवा रखा है.

WhatsApp Group Join Now

अमेरिकी सैन्य विमान में बच्चे का हुआ था जन्म

बतादें, हव्वा 26 वर्षीय नूरी और 30 वर्षीय ताज मोहहम्मद की तीसरी संतान है. तुर्की एयरलाइंस के मुताबिक मां और बच्ची स्वस्थ हैं. हालांकि एहतियात तौर पर विमान कुवैत में उतरा गया इसके बाद बर्मिंघम के लिए यात्रा जारी रही. गौरतलब है नूरी तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद अफगानिस्तान से भागकर जन्म देने वाली पहली महिला नहीं हैं. इससे पहले एक महिला ने पिछले हफ्ते जर्मनी में उतरे अमेरिकी सैन्य विमान में बच्चे को जन्म दिया.

ये भी पढ़ें: बंदूक की नोक पर पत्रकारों से अपनी तारीफ़ करवा रहा तालिबान, वीडियो वायरल

Tags

Share this story