Johnson's Baby Powder को पूरी दुनिया में बैन करने की तैयारी, जानिए क्या है कारण

 
Johnson's Baby Powder को पूरी दुनिया में बैन करने की तैयारी, जानिए क्या है कारण

जॉनसन बेबी पाउडर (Johnson's Baby Powder) का इस्तेमाल नवजात बच्चों पर किया जाता है इसलिए इस पाउडर को सभी लोग बखूबी जानते हैं, लेकिन इन दिनों इस पाउडर और इसकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson & Johnson) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. जानकारी मिली है कि कंपनी के इस पाउडर को पूरी दुनिया में बैन करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है.

द गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट से पता चला है कि ब्रिटेन (Britain) में कंपनी के शेयरधारकों ने मिलकर जॉनसन बेबी पाउडर की बिक्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैन करवाने के लिए प्रस्ताव बना लिया है. इसके अलवा अमेरिकी स्टॉक मार्केट नियामक एजेंसी SEC को भी यह प्रस्ताव भेज दिया गया है. अप्रैल में कंपनी की सालाना बैठक है, जिसमें यह प्रस्ताव लाने का कोशिश हो रही है.

WhatsApp Group Join Now

इस कारण हुआ कंपनी पर केस

दरअसल, अमेरिका (US) में जॉनसन बेबी पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार क्त्रिस्सोटाइल फाइबर मिला था. यह तत्व कैंसरकारी माना जा रहा है यानि कि इससे कैंसर होने की आशंका जताई जा रही है. इतना ही नहीं कई सारी महिलाओं ने इस पाउडर के कारण बच्चेदानी का कैंसर होने का आरोप लगाया है. बता दें कि अब महिलाओं और बच्चों को कैंसर होने के लगभग 34 हजार से अधिक मामले कंपनी पर चल रहे हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले कैंसर से पीड़ित महिलाओं की 22 याचिकाओं पर अमेरिका की अदालत ने कंपनी के खिलाफ फैसला सुनाया था. जिसमें कंपनी को 200 करोड़ डॉलर यानी करीब 15 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने और मुकदमे का खर्च तक देना पड़ा था.

Hyundai ने पाकिस्तान के समर्थन में ये बात बोलकर खौला दिया भारतीयों का खून

https://youtu.be/2Wlm2S3KTe8

ये भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट में फंसा था मेटल हुक, X-Ray देख डॉक्टर्स के उड़ गए होश

Tags

Share this story