यूक्रेन पर हमला करने के बाद सामने आया पुतिन का बड़ा बयान, बोले-'ये युद्ध अब अधिक कठिन होने जा रहा है'
Russia-Ukraine War: रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर मिसाइलों से हमले कर रहा है लेकिन फिर भी वह शांत होता नहीं दिख रहा है. वही इस बीच ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) का अब एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि 'ये युद्ध हमने जितना सोचा था उससे अब और अधिक कठिन होने जा रहा है'. इससे साफ है कि रूस अब कुछ और बड़ा हमला यूक्रेन पर कर सकता है. हालांकि इस बात की जानकारी नहीं है कि रूस का अगला कदम क्या है.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर के अनुसार व्लादिमीर पुतिन ने बोला कि ‘यह युद्ध शायद जितना हमने सोचा था उससे कहीं अधिक कठिन होने जा रहा है. लेकिन युद्ध उनके इलाके में हो रहा है, हमारे इलाके में नहीं. हम एक बड़े देश हैं और हमारे पास धैर्य है.’
रणनीति बनाने के लिए पुतिन कर रहे बैठकें
दरअसल, यूक्रेन से युद्ध की रणनीति पर चर्चा करने के लिए व्लादिमीर पुतिन ने रूस के शीर्ष सैन्य अधिकारियों से क्रेमलिन में लंबी-लंबी मुलाकातें की हैं. क्रेमलिन ने कहा कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में रूस के युद्ध अभियान के जिम्मेदार सैन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ व्यापक बैठकें की हैं, जबकि रूस ने यूक्रेन पर बमबारी और ज्यादा तेज कर दी है.
क्रेमलिन से जारी एक बयान में कहा गया कि शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूरा दिन यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान में शामिल सैन्य कर्मियों के साथ बिताया. पुतिन ने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू और जनरल स्टाफ के प्रमुख वालेरी गेरासिमोव के साथ बैठक की और विभिन्न रक्षा शाखाओं के कमांडरों के साथ अलग-अलग चर्चा की.
ये भी पढ़ें: दुनिया का सबसे बड़ा Aquarium फटने से बर्लिन में आई बाढ़: बह गया 10 लाख लीटर पानी, मरी 1,500 मछलियां