Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर इंडिया हुई रवाना, ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट
Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में स्थिति कब नाजुक हो जाए उससे पहले ही भारत ने यूक्रेन में रह रहे भारतीय नागरिकों को वहां से लाने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं आज सुबह एयर इंडिया की 200 सीटों वाली एक विशेष फ्लाइट को यूक्रेन के लिए रवाना कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी एयर इंडिया ने खुद ही दी है. एयर इंडिया ने बताया है कि वह 22 फरवरी, 24 फरवरी और 26 फरवरी, 2022 को भारत-यूक्रेन (बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) के बीच 3 उड़ानें संचालित करेगी. इसलिए अगर आप सीट बुक करना चाहते हैं तो आपको बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से करवा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष नौका आज सुबह भारत से यूक्रेन के लिए रवाना हुई. ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को 200 से अधिक सीटों की क्षमता वाले विशेष अभियान के लिए तैनात किया गया है. यूक्रेन से विशेष उड़ान आज रात दिल्ली में उतरेगी.
यूक्रेन में भारतीय दूतावास से जानकारी मिली है कि यूक्रेन में जारी उच्च स्तर के तनाव को देखते हुए अतिरिक्त उड़ानों का आयोजन किया जा रहा है. कीव से दिल्ली के लिए चार उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी और 6 मार्च, 2022 को संचालित होंगी.
Ukraine Vs Russia: भारत के लिए कितनी खतरनाक है यह जंग? जानें इससे जुड़ी कुछ अहम बातें!
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पुतिन का नया दांव, “पूर्वी यूक्रेन” को मान्यता देकर विद्रोहियों का करेंगे समर्थन