Russia-Ukraine Conflict: पुतिन की पार्टी के बिहारी MLA Abhay Singh ने रूसी हमले का किया समर्थन, बताया 'युद्ध का कारण'
रूस और यूक्रेन के बीच विवाद लगातार गर्माता जा रहा है. अभी तक तो कुछ देश रुसी राष्ट्रपति से इस हमले को रोकने की बात कर रहे थे, लेकिन इस बीच पुतिन की पार्टी के विधायक और पटना के मूल निवासी डॉ. अभय कुमार सिंह भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. विधायक अभय सिंह का कहना है कि यूक्रेन को बातचीत के लिए पर्याप्त अवसर दिया गया था, जिसमें विफल रहने पर युद्ध का निर्णय लिया गया है.
विधायक ने रुसी हमले का किया समर्थन
इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान विधायक ने कहा है कि अगर चीन बांग्लादेश में अपना सैन्य अड्डा स्थापित करता है तो भारत कैसे प्रतिक्रिया देगा? जाहिर है कि भारत इसे पसंद नहीं करेगा. नाटो रूस के खिलाफ बनाया गया था और सोवियत संघ के टूटने के बावजूद यह विघटित नहीं हुआ. यह धीरे-धीरे हमारे करीब आ गया.
फिर वह आगे कहते हैं कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हो जाता है तो यह नाटो बलों को हमारे करीब लाएगा, क्योंकि यूक्रेन हमारा पड़ोसी देश है. यह समझौते का उल्लंघन होगा. हमारे राष्ट्रपति और संसद के पास कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था और यूक्रेन पर हमले का निर्णय लिया गया.
पुतिन के परमाणु हमले पर क्या बोले विधायक?
इस दौरान रूस द्वारा परमाणु हमला करने की तैयारी को लेकर पुतिन की पार्टी के विधायक ने कहा है कि परमाणु हथियार अभ्यास करने का उद्देश्य किसी अन्य देश द्वारा रूस पर हमला करने पर जवाब देना था. परमाणु हथियारों के बारे में चिंता करने की कोई बात नहीं है.
राष्ट्रपति पुतिन ने घोषणा की है कि परमाणु अभ्यास केवल उन लोगों को जवाब देने के लिए था, जो रूस पर हमला करने की मंशा रखते हैं. यदि किसी अन्य देश रूस पर हमला किया, तो रूस सभी रूपों में जवाब उसे देगा.
कौन हैं डॉ. अभय कुमार सिंह ?
अभय कुमार आज से करीब 30 साल पहले यूक्रेन में पढ़ाई करने के लिए गए थे. आपको बता दें कि अभय बिहार के पटना के मूल निवासी हैं. जिन्होनें रूस के कुर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की और बाद में रियल एस्टेट और निर्माण के क्षेत्र में अपना व्यापार शुरू किया जानकारी है कि वह साल 2015 में व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी में शामिल हुए थे जिसके बाद उन्होनें साल 2018 कुर्स्क से प्रांतीय चुनाव में जीत हासिल की.
Putin's Party MLA Abhay Singh| हमले पर बोले अभय सिंह, जानिए कौन हैं और कब पार्टी में हुए थे शामिल?
ये भी पढ़ें: रूस की मिसाइल से भारत का खजाना हो सकता हैं खाली, जाने क्या हैं माजरा ?