Russia-Ukraine Conflict: हमले की आशंका के चलते यूक्रेन में इमरजेंसी लागू, नागरिकों से 'तुरंत' रूस छोड़ने का आग्रह

 
Russia-Ukraine Conflict: हमले की आशंका के चलते यूक्रेन में इमरजेंसी लागू, नागरिकों से 'तुरंत' रूस छोड़ने का आग्रह

Russia-Ukraine Conflict: रूस औऱ यूक्रेन के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं आज यूक्रेन की सरकार ने हमले की आंशका को देखते हुए इमरजेंसी (Emergency) यानि आपातकाल लागू कर दिया है. साथ ही मंत्रालय ने यूक्रेन के नागिरकों से कहा है कि वह 'तुरंत' रूस छोड़कर अपने देश वापस आ जाए.

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि रूस की सेना यूक्रेन की तरफ लगातार बढ़ रही है. जिससे कभी भी हमले होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि यूक्रेन की फोर्स के 3-4 लाख सैनिक तैनात कर दिए गए हैं. वहीं कल यानि बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के पीएम इमरान खान रूस यात्रा पर जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AFP/status/1496432391568637952

दरअसल, संत पापा फ्रांसिस ने बुधवार को कहा कि यूक्रेन में तेजी से खतरनाक परिदृश्य उभर रहे थे इसलिए उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने का आह्वान किया है.

वहीं इससे पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन का कहना है कि यूक्रेन पर पश्चिम के साथ बढ़ते तनाव के बीच मास्को “राजनयिक समाधान” के लिए तैयार हैं, साथ ही कहा कि रूस का हित और हमारे नागरिकों की सुरक्षा, हमारे लिए अहम है लेकिन इस पर समझौत नहीं करेंगे'.

Russia vs Ukraine war update| भारत ने शुरु किया निकासी अभियान| यूक्रेन के लिए बज गई 'खतरे की घंटी'?

https://youtu.be/7WFi6kJ7PC4

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए एयर इंडिया हुई रवाना, ऐसे बुक कर सकते हैं टिकट

Tags

Share this story