Russia-Ukraine Conflict: जानिए रूस के सामने कितनी देर खड़ा रह पाएगा यूक्रेन, कौन सा देश है सबसे ताकतवर
Russia-Ukraine Conflict: रूस और यूक्रेन के बीच जंग आज सुबह से ही जारी है. इस युद्ध में अब तक 40 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं और दर्जनों सैनिक घायल हो गए हैं. वहीं यूक्रेन दावा कर रहा है कि उसने रूस के 50 से अधिक सैनिक मार गिराए हैं. वहीं अब यूक्रेन ने रूस के सामने सरेंडर करने से इंकार कर दिया है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या रूस की ताकत के आगे यूक्रेन कितनी देर तक टिक सकता है, क्योंकि यूक्रेन के मुकाबले रूस सैनिक, हथियार, मिसाइल और टैंक सब चीजों में ही आगे है. इसलिए आपको बता दें कि वेबसाइट ग्लोबफायर की रिपोर्ट के अनुसार शक्तिशाली देशों के मामले में रूस दूसरे स्थान पर है और यूक्रेन 22वें स्थान पर है.
दोनों देशों के पास इतने हैं सैनिक और हथियार
वहीं अगर हम रूस के सैनिकों की बात करें तो उसके पास वर्तमान में 8.5 लाख सैनिक है जबकि यूक्रेन के पास इस समय केवल 2 लाख ही सैनिक हैं. इसके अलावा लड़ाकू हेलीकाप्टर की बात करें तो रूस के पास 544 हैं जबकि यूक्रेन के पास सिर्फ 34 हैं.
इतना ही नहीं रूस के पास टैंकों की संख्या भी काफी अधिक हैं. उसके पास 12,420 टैंक वर्तमान में हैं, जबकि यूक्रेन के पास 2,596 टैंक ही हैं. इसके अलावा जहाज की बात करें तो रूस के पास वो 4,173 हैं और यूक्रेन के पास केवल 318 ही हैं. वहीं जंगी जहाज रूस के पास 772 और यूक्रेन के पास मात्र 73 हैं. हथियार के जखीरे को देखते हुए आप अंदाजा लगा सकते हैं रूस कितना शक्तिशाली है.
Russia Ukraine War: अब बढेंगी Russia की मुश्किलें, NATO सहित इन देशों ने किया Ukraine का समर्थन!
ये भी पढ़ें: व्लादिमीर पुतिन ने Ukraine में सैन्य कार्यवाही के दिए आदेश, अमेरिका को दो-टूक