Russia-Ukraine Conflict: गुजरात के छात्रों के पास खत्म हुए पैसे, वीडियो कॉल पर बताई आपबीती

 
Russia-Ukraine Conflict: गुजरात के छात्रों के पास खत्म हुए पैसे, वीडियो कॉल पर बताई आपबीती

Russia-Ukraine Conflict: रूस ने यूक्रेन पर कल हमला कर दिया था, ऐसे में दुनियाभर से आए नागरिक यूक्रेन में इस समय मौजूद हैं। इसमें भारत के नागरिक भी बड़ी तादाद में मौजूद हैं, कल के बाद से अब यूक्रेन में मौजूद भारतीय लोगों देश-प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं से मदद मंगाना शुरू कर दिया हैं। ट्विटर पर कई वीडियो मौजूद हैं। हालाँकि विदेश मंत्रालय ने काफी पहले वहां मौजूद भारतीयों नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की हिदायत दी थी।

Russia-Ukraine Conflict: गुजरात के छात्रों के पास खत्म हुए पैसे, वीडियो कॉल पर बताई आपबीती
Source- Twitter

पिता ने बताया बेटे का हाल

गुजरात राज्य के 100 से ज्यादा स्टूडेंट् इस समय यूक्रेन में गुजरात के पाटण शहर के तक़रीबन 30 से ज्यादा छात्र यूक्रेन में हैं। वहां से फोन पर आने पर गुजरात में उनके अभिभावक बहुत चिंतित हो गए हैं। एक छात्र के पिता कौशिकभाई देसाई का कहना है कि, 'मेरा बेटा मेडिकल की पढ़ाई के लिए यूक्रेन गया था। आज सुबह जब मैंने उससे बात की तो उसने बताया कि यहां माहौल बहुत खराब हो गया हैं।

WhatsApp Group Join Now

आगे उस छात्र के पिता ने बताया और कहा की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से उनके बेटे का वापसी का टिकट भी रद्द कर दिया गया है। बेटे ने हमें बताया कि, यहां हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं। कुछ दिनों में खाने-पीने के सामानो के लिए भी दिक्कत होने लगेगी। एटीएम खाली होने लगे हैं। इसलिए बच्चों के पास खर्च के लिए पैसे तक नहीं बचे हैं।

https://twitter.com/InfoGujarat/status/1496826153776336904?s=20&t=pGZTUEPuAnOovUDGk1KI4Q

गुजराती छात्र ने बताई आपबीती

अपने बेटे की इसी चिंता को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार से गुहार लगाते हैं की किसी भी कीमत पर हमारे बच्चों को वापस लाने की कोशिशें करें।वहीं, दमण की छात्रा ने भी गुहार लगाई। वह वीडियो कॉल कर बोली- 'यहां अब पैसे नहीं बचे हैं। दुकानें और एटीएम सभी खाली हो चुके हैं। बमबारी से बिजली गुल होने का भी खतरा मंडरा रहा है। हमें जल्द यहां से निकाला जाए।

https://twitter.com/IndiainUkraine/status/1496838020422672387?s=20&t=pGZTUEPuAnOovUDGk1KI4Q

राज्य सरकार ने जारी की हेल्पलाइन

भारत सरकार की ओर से विदेश मंत्रालय की कोशिशों के अलावा राज्य सरकार ने भी यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित वापसी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वहां से हाल-चाल के लिए गुजरात में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय की हेल्पलाइन भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़े: यूक्रेन में फंसे 18,000 भारतीयों की मदद करने में जुटा विदेश मंत्रालय, ये है लेटेस्ट एक्शन प्लान

यह भी देखें:

https://youtu.be/6MM9HZjqXug

Tags

Share this story