Russia-Ukraine War: यूक्रेन के बाद क्या रूस दूसरों देशों पर भी करेगा हमला? जानिए इस पर विदेश मंत्री का बड़ा बयान
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग होते हुए आज 16वां दिन हो गया है लेकिन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं अब रूस लगातार यूक्रेन पर और तेजी से घेराबंदी करने में लगा हुआ है. ऐसे में अमेरिका समेत कई देशों ने यूक्रेन का समर्थन करते हुए इस हमले की निंदी भी की है. इसलिए ही लोगों के मन में सवाल उठा रहा है कि क्या यूक्रेन के बाद रूस किसी अन्य देश पर हमला कर सकता है? तो आइए जानते हैं कि इस सवाल पर रूस के विदेश मंत्री का क्या कहना है...
'डेली स्टार' की खब से मिली जानकारी के अनुसार रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि हमारी किसी और मुल्क पर हमला करने की कोई साजिश नहीं है. साथ ही उन्होने कहा है कि हमने यूक्रेन पर हमला नहीं किया था.
इस जंग के कारण रूस को हो रहे नुकसान पर विदेश मंत्री का कहना है कि हमने यूक्रेन में पूरी तैयारी के साथ आगे बढ़ने का फैसला लिया था. इसके अलावा यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने पर लावरोव ने यूरोपियन यूनियन के देशों को खतरनाक बर्ताव को जिम्मेदार ठहराया है. फिर वह कहते हैं कि इस जंग में यूक्रेनी सेना आम जनता को अपना ढाल बना रही है.
रूस चाहता है यूक्रेन का सरेंडर
वहीं तमाम बातचीत के दौर होने के बाद भी दोनों देशों की जंग का सिलसिला रूक नहीं पाया है. इस पर यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा का कहना है कि रूस लावरोव के साथ युद्ध होने से मानवीय मुद्दों का हल खोजने को लेकर सहमत है. इसलिए ही वह मॉस्को सीजफायर के ऑफर के लिए तैयार नहीं है. आखिर में वह कहते हैं कि रूस चाहता है कि यूक्रेन सरेंडर कर दे जो कि हो नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें: Ukraine का रूस पर बड़ा आरोप, कहा- इतने अरब डॉलर्स का इंफ्रास्ट्रक्चर हुआ बर्बाद