Russia-Ukraine War: यूक्रेन से हटकर पोलैंड में शिफ्ट होगा भारतीय दूतावास, जानिए क्यों लिया गया ये निर्णय
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग पिछले लंबे समय से जंग जारी है, जिसके कारण विदेश मंत्रालय ने आज यानि रविवार को एक बड़ा फैसला लिया है. देश के पश्चिमी भागों में हमलों सहित यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यू्क्रेन से भारतीय दूतावास को हटाने का निर्णय लिया गया है.
विेदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि देश के पश्चिमी भागों में हमलों सहित यूक्रेन में तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास को पोलैंड (Indian Embassy in Polland) में अस्थायी रूप से स्थानांतरित किया जाएगा. आगे की घटनाओं के आलोक में स्थिति का रिव्यू किया जाएगा.
बताते चलें कि यूक्रेन में पहले फंसे हजारों छात्रों के लिए भारतीय दूतावास ने समय-समय पर अलर्ट जारी किया है. दूतावास की इस मदद के कारण अब तक कई छात्रों वहां से फ्लाइट के जरिए निकाला जा चुका है. सरकार ने अभियान चलाकर चार मंत्रियों को एयर इंडिया फ्लाइट से वहां से निकाला है.
वहीं बात आज के दिन की करें तो रूस पश्चिम क्षेत्रों में तेजी के साथ यूक्रेन को घेरता जा रहा है. इस जंग में अब तक कई सारे लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा हजारों लोग इस हमले में घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: Ukraine के मारियुपोल शहर में छाया तबाही का मंजर, मृत लोगों को इस तरह करना पड़ रहा है दफन