Russia Ukraine War Live: यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले-'रूस के आगे नहीं करेंगे सरेंडर', जंग में 40 से अधिक सैनिकों की मौत और कई घायल

 
Russia Ukraine War Live: यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले-'रूस के आगे नहीं करेंगे सरेंडर', जंग में 40 से अधिक सैनिकों की मौत और कई घायल

Russia Ukraine War Live: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले कई दिनों से चल रहे विवाद को लेकर आज यानि बृहस्पतिवार सुबह से ही युद्ध शुरू हो गया है. जानकारी मिल रही है कि यूक्रेन की सीमा बेलारूस की सीमाओं पर हमले हो रहे हैं. साथ ही यह भी पता चला है कि रूस ने यूक्रेन के 11 शहरों पर हमला बोल दिया है.

वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक बयाना देते हुए कहा है कि उनका देश रूस के आगे सरेंडर नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सेना रूस को माकूल जवाब दे रही है.

40 से अधिक सैनिकों की हुई मौत

रॉयटर्स ने बताया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार का कहना है कि 40 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए और कई दर्जन घायल हुए है. एएफपी समाचार एजेंसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से कहा है कि यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं अब जानकारी मिली है रूस दावा कर रहा है कि यूक्रेन जल्द ही सरेंडर कर सकता है. इसके अलावा खुफिया डाटा से सूचना मिली है कि यूक्रेन की सेना अपने अड्डों को छोड़कर भाग रही है, साथ ही सैनिक हथियार छोड़कर भी भाग रहे हैं.

रूसी जमीनी सेना यूक्रेन में घुसी

यूक्रेन की सीमा पर तैनात सीमा रक्षक ने बताया है कि रूसी जमीनी सेना यूक्रेन में घुसी चुकी है. इसके अलावा मास्को का कहना है कि यूक्रेन, रूस के बीच आज़ोव सागर में शिपिंग बंद कर दी गई है.

वहीं रॉयटर्स ने जानकारी देते हुए यूक्रेन के हवाले से बताया है कि रूसी गोलाबारी होने से कम से कम 7 लोग मारे गए हैं और 9 घायल हुए हैं.

https://twitter.com/AFP/status/1496750827469426692

वहीं रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन दावा कर रहा है कि रूस ने उसके पूर्वी क्षेत्र में 2 गांवों पर कब्जा कर लिया है. यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि ब्रोवरी, कीव में 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और एक घायल ही घायल है. अब पूरे यूक्रेन में गोलाबारी शुरू हो गई है.

NATO रूस पर आर्टिकल-4 का करेगा इस्तेमाल

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि 30 देशों का संगठन नाटो अब रूस पर हमला करने की तैयारी करने में लगा है. बता दें यह हमला 30 सदस्य देशों द्वारा किया जाएगा. पता चला है कि NATO रूस के खिलाफ आर्टिकल-4 का इस्तेमाल करेगा.

रॉयटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक यूक्रेन की सेना का कहना है कि लुहान्स्क क्षेत्र में पांच रूसी विमानों और एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया गया है.

यूक्रेन के एयरबेस, हवाई सुरक्षा हुए नष्ट

वहीं समाचार एजेंसियां ने जानाकरी देते हुए बताया है कि रूस का कहना है कि यूक्रेन के एयरबेस, हवाई सुरक्षा को नष्ट कर दिया है.

https://twitter.com/AFP/status/1496719103054483456

पुतिन ने यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान की घोषणा कर दी है, जिसमें कीव और देश के अन्य हिस्सों में विस्फोटों की आवाज सुनी गई है. रूस पर युद्ध और प्रतिबंधों को टालने के लिए कूटनीति के सप्ताह पुतिन को रोकने में विफल रहे, जिन्होंने यूक्रेन की सीमा पर 150,000 से अधिक सैनिकों की तैनात कर रखा है.

Russia Ukraine War: शुरु हो गई जंग, राजधानी कीव में धमाके शुरू होने की खबर

https://youtu.be/tijDi02agXY

ये भी पढ़ें: रूस ने किया जंग का एलान तो कच्चा तेल हुआ महंगा, टूटा 8 साल का रिकॉर्ड

Tags

Share this story