Russia-Ukraine War: रूस की एक गलती खुद पर पड़ी भारी, अपने ही इलाके में गिरा दिया बम; देखें भयावह मंजर

  
Russia-Ukraine War: रूस की एक गलती खुद पर पड़ी भारी, अपने ही इलाके में गिरा दिया बम; देखें भयावह मंजर

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के बीच गुरुवार रात रूस ने गलती से अपने ही शहर में बम गिरा दिया. यूक्रेन बॉर्डर पर बसे बेलगोरोड शहर के ऊपर से रूस का सुखोई 34 फाइटर जेट गुजर रहा था तभी पायलट ने गलती से बम इजेक्ट कर दिया. हमले में 2 महिलाएं घायल हुई हैं वहीं कई बिल्डिंग्स को भारी नुकसान पहुंचा है. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस का फाइटर प्लेन सुखोई SU-34 बेलगोरोद शहर के ऊपर उड़ान भर रहा था, तभी गलती से प्लेन ने गोला-बारूद दाग दिए. जिस जगह पर बम गिरा वहां 65 फीट का गड्ढा हो गया.

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सोशल मीडिया पर ब्लास्ट के बाद घटनास्थल की कई तस्वीरें सामने आई हैं. रूसी रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि एक रूसी फाइटर प्लेन ने गलती से यूक्रेन के पास अपने ही बेलगोरोद शहर में एक हथियार दाग दिया.

Russia-Ukraine War से लोगों में दहशत

हमले की आवाज इतनी भयानक थी कि पूरा शहर जाग उठा. बेलगोरोड के गवर्नर ने आनन-फानन में इमरजेंसी लगा दी. घटना गुरुवार रात करीब 1 बजे की है. हालांकि, सुखोई से गिरा बम कौन सा था इसकी जानकारी नहीं मिली है. बेलगोरोद शहर यूक्रेन के बॉर्डर के पास में स्थित है. दरअसल ये रूसी फाइटर प्लेन ने गलती से अपने ही इलाके में ब्लास्ट कर दिया है.

बेलगोरोद के क्षेत्रीय गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव ने कहा कि धमाका इतना भयंकर था कि सड़क पर 20 मीटर (65 फीट) गहरा गड्ढा हो गया है. उन्होंने बताया कि हादसे में चार कारें और कई इमारतें पूरी तरह से तबाह हो गई हैं. कुछ महिलाओं के घायल होने की भी सूचना है. वहीं रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ये कोई छोटी गलती नहीं है. अपने ही इलाके में बम कैसे छोड़ा जा सकता है. इस मामले की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: World Most Populous Country: भारत दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बना, दूसरे नंबर पर चीन

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी